सीएलएसए ने बजाज ऑटो शेयर पर अपनी ‘अंडरपरफॉर्म’ रेटिंग बरकरार रखी है.कुल 13 ब्रोकरेज फर्मों ने इसे ‘सेल’ रेटिंग दी है जबकि 10 ने ‘होल्ड’ करने की सलाह दी है. बजाज ऑटो शेयर ने पिछले एक साल में मल्टीबैगर रिटर्न दिया है.
नई दिल्ली. बजाज ऑटो के शेयर इस साल अब तक 77 फीसदी बढ़ चुके हैं. एक महीने में ही इस ऑटो शेयर में करीब 22 फीसदी की तेजी आई है. लेकिन, अब ब्रोकरेज फर्म सीएलएसए ने बजाज ऑटो स्टॉक को लेकर चौंकाने वाली भविष्यवाणी की है. ब्रोकरेज का कहना है कि आने वाले समय में इस शेयर की कीमत 40 फीसदी गिरकर 7 हजार रुपये पर पहुंच सकती है. कल यानी मंगलवार को बजाज ऑटो का शेयर 11950 रुपये पर बंद हुआ था. आज यह कमजोरी के साथ 11840.50 रुपये पर खुला. समाचार लिखे जाने तक यह एनएसई पर 0.53 फीसदी की गिरावट के साथ 11886.45 रुपये के स्तर पर कारोबार कर रहा था.
सीएलएसए ने बजाज ऑटो शेयर पर अपनी ‘अंडरपरफॉर्म’ रेटिंग बरकरार रखी है और इसका टार्गेट प्राइस 7 हजार रुपये तय किया है. खास बात यह है कि इस ऑटो स्टॉक को कवर करने वाले 45 ब्रोरकेज में से 13 ने इसे ‘सेल’ रेटिंग दी है जबकि 10 ‘होल्ड’ और 22 ने ‘बाय’ रेटिंग दी है. बजाज ऑटो और ट्राइंफ ने दो मोटरसाइकिलें – स्पीड टी4 और MY25 स्पीड 400, लॉन्च की हैं. इन्हें ट्राइंफ ब्रांड से स्पीड 400 को आधार बनाकर एंट्री लेवल मोटरसाइकिल के रूप में पेश किया जा रहा है.
क्या कहना है सीएलएसए का
ब्रोकरेज फर्म CLSA का कहना है कि कंपनी के नए लॉन्च ‘Speed T4’ की कीमत 2.17 लाख रुपये रखी गई है जो आकर्षक है, लेकिन CLSA अभी भी बाजार में बढ़ती प्रतिस्पर्धा एक चुनौती है. खासतौर से 250cc से अधिक बाइक्स के सेगमेंट में ग्रोथ की धीमी गति चिंता का विषय बनी हुई है. 3 सितंबर को सीएनबीसी-टीवी18 के साथ बातचीत में, बजाज ऑटो के कार्यकारी निदेशक राकेश शर्मा ने कहा था कि नाइजीरिया की खुदरा बिक्री कुछ समय बाद 20,000 यूनिट तक पहुंच गई, लेकिन वर्ष के बाकी हिस्से में बिक्री में और सुधार की उम्मीद है.
बजाज ऑटो शेयर का प्रदर्शन
बजाज ऑटो शेयर ने पिछले एक साल में मल्टीबैगर रिटर्न दिया है. इस अवधि में शेयर की कीमत में करीब 130 फीसदी का इजाफा हुआ है. पिछले छह महीनों में इस शेयर ने निवेशकों को 40 फीसदी रिटर्न दिया है. साल 2024 में बजाज ऑटो शेयर की कीमत में 77 फीसदी का उछाल आया है. अगर हम बात लॉन्ग टर्म की करें तो पांच साल में इस ऑटो स्टॉक ने निवेशकों को 305 फीसदी मुनाफा दिया है.
(Disclaimer: यहां बताए गए स्टॉक्स ब्रोकरेज हाउसेज की सलाह पर आधारित हैं. यदि आप इनमें से किसी में भी पैसा लगाना चाहते हैं तो पहले सर्टिफाइड इनवेस्टमेंट एडवायजर से परामर्श कर लें. आपके किसी भी तरह की लाभ या हानि के लिए लिए News18 जिम्मेदार नहीं होगा.)
Tags: Share market, Stock market, Stock tips
FIRST PUBLISHED : September 18, 2024, 10:48 IST