नई दिल्ली. भारतीय डेकोरेटिव एस्थेटिक्स इंडस्ट्री की प्रमुख कंपनी एसजेएस एंटरप्राइजेज (SJS Enterprises) के शेयरों में लगातार चार दिनों से तेजी बनी हुई है. गुरुवार, 31 अक्टूबर को कंपनी के शेयर 3% की बढ़त के साथ अपने उच्चतम स्तर 1,226.90 रुपये पर पहुंच गए. पिछले चार दिनों में कंपनी के शेयरों ने कुल मिलाकर 9% की वृद्धि दर्ज की है.
हाल के महीनों में एसजेएस एंटरप्राइजेज के शेयर लगातार नए उच्चतम स्तर पर पहुंच रहे हैं, जो कंपनी के मजबूत वित्तीय परिणामों का नतीजा है. निवेशकों ने कंपनी की स्थिर और मजबूत परफॉर्मेंस के कारण शेयरों में निवेश बढ़ाया है. अक्टूबर में भी जब बाजार में भारी उतार-चढ़ाव था, तब कंपनी ने 22% की बढ़ोतरी दर्ज की. पिछले छह महीनों में यह शेयर 106% का शानदार रिटर्न दे चुका है और अप्रैल 2023 से अब तक इसमें 224% की भारी वृद्धि हो चुकी है.
तिमाही नतीजेसितंबर तिमाही के परिणामों में कंपनी का राजस्व सालाना आधार पर 18.1% बढ़कर 192 करोड़ रुपये हो गया. खास बात यह है कि ऑटोमोटिव कारोबार ने लगातार 20वीं तिमाही में आउटपरफॉर्म किया, जो इंडस्ट्री की औसत 10% वृद्धि से काफी अधिक है. इस दौरान EBITDA 37.1% की वृद्धि के साथ 51 करोड़ रुपये हो गया, जिससे EBITDA मार्जिन 26.6% तक पहुंच गया. कंपनी का शुद्ध लाभ (PAT) भी 50.9% बढ़कर 29 करोड़ रुपये हो गया, जिसका मार्जिन 15.1% है.
कंपनी का व्यापारआगे की योजनाओं में कंपनी ने 2025 तक नॉर्थ और साउथ अमेरिका और यूरोप में एक नया एक्सपोर्ट प्रोग्राम लॉन्च करने की घोषणा की है. FCA इटली, Stellantis US & Brazil, और Chrysler जैसे बड़े क्लाइंट्स के जुड़ने से कंपनी का एक्सपोर्ट अगले तीन सालों में 14-15% तक बढ़ने की उम्मीद है. कंपनी का कंज्यूमर सेगमेंट भी तेजी से बढ़ रहा है, जिसमें Visteon और Whirlpool जैसे नए क्लाइंट्स शामिल हुए हैं. कंपनी ने हाल ही में ऑप्टिकल कवर ग्लास प्रोडक्ट भी पेश किया है, जिससे हर वाहन के लिए किट मूल्य ₹5,000 से बढ़कर ₹8,000 से ₹10,000 तक पहुंच सकता है.
ब्रोकरेज की रायघरेलू ब्रोकरेज फर्मों ने कंपनी के शेयर का लक्ष्य मूल्य भी बढ़ा दिया है. एलकेपी सिक्योरिटीज ने इसे ₹1,346 पर रखा है, और ‘खरीदें’ की रेटिंग बरकरार रखी है. इसके अलावा, एसजेएस एंटरप्राइजेज ने ₹30 करोड़ का सारा कर्ज चुका दिया है, जिससे यह पूरी तरह से कर्ज-मुक्त हो गई है, और इससे कंपनी के मुनाफे पर सकारात्मक असर पड़ेगा.
(Disclaimer: यहां बताए गया स्टॉक्स सिर्फ जानकारी देने के उद्देश्य से हैं. यदि आप इनमें से किसी में भी पैसा लगाना चाहते हैं तो पहले सर्टिफाइड इनवेस्टमेंट एडवायजर से परामर्श कर लें. आपके किसी भी तरह की लाभ या हानि के लिए लिए News18 जिम्मेदार नहीं होगा.)
Tags: Business news, Share marketFIRST PUBLISHED : November 1, 2024, 12:34 IST
stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news
English News