यूपी में 2 रेलवे स्टेशनों पर लगेगा ताला, पूर्व PM के नाम से बनेगा नया स्टेशन

Must Read

कानपुर: यूपी में कानपुर के लोगों को जल्द ही जाम से निजात मिल जाएगा. कानपुर के मंधना अनवरगंज रेलवे ट्रैक की वजह से रोजाना लाखों लोग जाम में फंसे रहते हैं. बता दें कि इस ट्रैक पर लगभग 15 क्रॉसिंग पड़ती हैं, जो उत्तर और दक्षिण को जोड़ती हैं. ऐसे में रोजाना यहां लोग जाम में फंसते हैं. अब इसकी जगह पर एलिवेटेड ट्रैक बनाने की तैयारी की गई है. साथ ही 2 रेलवे स्टेशनों को भी बंद कर दिया जाएगा.

इसको लेकर रेलवे और प्रशासन के अफसरों ने बैठक भी कर ली है. अब जल्द ही इस प्रोजेक्ट को शुरू किया जा रहा है. इस प्रोजेक्ट के शुरू होने पर इस रूट पर पड़ने वाले दो रेलवे स्टेशन भी हटाए जाएंगे. कानपुर का रावतपुर रेलवे स्टेशन और कल्याणपुर रेलवे स्टेशन जल्द ही खत्म कर दिए जाएंगे. इन दोनों स्टेशन को खत्म करके इन दोनों के बीच में एक नया रेलवे स्टेशन भारत के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई के नाम से बनाया जाएगा.

70 ट्रेनों का डेली होता है आवागमन

आपको बता दें कि इन दोनों रेलवे स्टेशन से रोजाना लगभग 70 ट्रेनों का आना-जाना होता है. वहीं. इन दोनों स्टेशन को हटाने के दौरान इन ट्रेनों को दूसरे रूट से चलाया जाएगा. इस रूट पर 2 साल तक संचालन बंद रहेगा. इस प्रोजेक्ट के समन्वयक नीरज श्रीवास्तव ने बताया कि इस प्रोजेक्ट की लागत करीब 950 करोड रुपए है. जहां 2 साल में यह प्रोजेक्ट पूरा होने की लक्ष्य रखा गया है.

अधिकारियों ने लिया जायजा

इस एलिवेटेड ट्रैक को जल्द शुरू करने के लिए अब शहर का प्रशासन भी तेजी से जुड़ गया है, जिसको देखते हुए रेलवे ट्रैक का जायजा भी अधिकारियों ने लिया है. इसके साथ ही कार्य योजना भी तैयार की जा रही है कि किस प्रकार से इस प्रोजेक्ट पर काम किया जाएगा और जल्द से जल्द इस प्रोजेक्ट को जमीनी स्तर पर लाने की भी तैयारी की जा रही है.

अब यात्री इस स्टेशन से करेंगे सफर

जहां सभी अधिकारी अपनी-अपनी रिपोर्ट बनाकर तैयारी कर रहे हैं. वहीं, जो नया रेलवे स्टेशन है. वह भारतीय दलहन अनुसंधान के पास बनाने का प्रस्ताव रखा गया है. इस स्टेशन के बन जाने से लोगों को काफी सहूलियत मिलेगी. क्योंकि रावतपुर और  कल्याणपुर रेलवे स्टेशन से रोजाना हजारों लोग सफर करते हैं और कई बड़ी ट्रेन भी इस रूट से गुजरती है, जिसको देखते हुए यहां पर एक नया रेलवे स्टेशन पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई के नाम पर बनाया जाएगा. जहां से यात्री सफर कर सकेंगे.
Tags: Atal Bihari Vajpayee, Kanpur news, Local18, Railway Station, UP newsFIRST PUBLISHED : December 19, 2024, 11:08 IST

stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -