छपरा से महाकुंभ के लिए चलेगी ये स्पेशल ट्रेनें, कंफर्म मिलेगी सीट, यहां जानें समय और ठहराव, जल्द करें बुक

spot_img

Must Read

Last Updated:January 11, 2025, 13:48 ISTइस संबंध में वाराणसी मंडल के जनसम्पर्क अधिकारी अशोक कुमार ने बताया कि इन गाड़ियों में सामान्य द्वितीय/शयनयान श्रेणी के 12 और एस.एल.आर.डी के 02 कोचों सहित कुल 14 कोच लगाए जाएंगे. कहां महाकुंभ को लेकर श्रद्धालुओं के लिए विशेष ट्रेन चलाई जा रही है…और पढ़ेंमहाकुंभ मेला में जाने के लिए ट्रेन के माध्यम से यात्री कर सकते हैं यात्रा छपरा. महाकुंभ को लेकर छपरा से प्रयागराज के लिए विशेष ट्रेन चलाई जाएगी. वाराणसी मंडल के रेलवे प्रशासन द्वारा प्रयागराज में लगने वाले महाकुम्भ मेला के अवसर पर श्रद्धालु यात्रियों की अतिरिक्त सुविधा 05157/05158 छपरा-झूंसी-छपरा कुम्भ मेला अनारक्षित विशेष गाड़ी, 05127/05128 छपरा-झूंसी-छपरा कुम्भ मेला अनारक्षित विशेष गाड़ी और 05129/05130 छपरा-झूंसी-छपरा कुम्भ मेला अनारक्षित विशेष गाड़ी का संचलन किया जाएगा.

स्पेशल ट्रेनों का जानें समय और ठहराव05157 छपरा-झूंसी कुम्भ मेला विशेष अनारक्षित गाड़ी 14, 28 और 30 जनवरी और 03 फरवरी, 2025 को 04 फेरे के लिए छपरा से 12.30 बजे प्रस्थान कर सुरेमनपुर से 13.00 बजे, सहतवार से 13.17 बजे, बांसडीह रोड से 13.28 बजे, बलिया से 13.45 बजे, फेफना से 13.53 बजे, चितबड़ा गांव से 14.04 बजे, करीमुद्दीनपुर से 14.16 बजे,यूसुफपुर से 14.44 बजे, गाजीपुर सिटी से 15.15 बजे, नन्दगंज से 15.44 बजे, औंड़िहार से 16.10 बजे, वाराणसी सिटी से 17.13 बजे, वाराणसी जं. से 17.30 बजे, बनारस से 18.05 बजे, माधो सिंह से 18.46 बजे, ज्ञानपुर रोड से 19.05 बजे और हंडिया खास से 19.33 बजे छूटकर झूंसी 20.40 बजे पहुंचेगी.

05158 झूंसी-छपरा कुम्भ मेला विशेष अनारक्षित गाड़ी 15, 26, 28, 29, 30 और 31 जनवरी और 04 फरवरी, 2025 को 07 फेरे के लिए झूंसी से 06.30 बजे प्रस्थान कर हंडिया खास से 06.50 बजे, ज्ञानपुर रोड से 07.15 बजे, माधो सिंह से 07.35 बजे, बनारस से 08.20 बजे, वाराणसी जं. से 08.40 बजे, वाराणसी सिटी से 09.05 बजे, औंड़िहार से 09.48 बजे, नन्दगंज से 10.10 बजे, गाजीपुर सिटी से 10.45 बजे, यूसुफपुर से 11.20 बजे, करीमुद्दीनपुर से 11.42 बजे, चितबड़ा गांव से 12.02 बजे, फेफना से 12.12 बजे, बलिया से 12.45 बजे, बांसडीह रोड से 13.00 बजे, सहतवार से 13.15 बजे और सुरेमनपुर से 13.37 बजे छूटकर छपरा 14.50 बजे पहुंचेगी.

गाड़ी 05127 और 05128 का समय05127 छपरा-झूंसी कुम्भ मेला अनारक्षित विशेष गाड़ी 14, 28, 29 एवं 30 जनवरी, 2025 को 04 फेरे केलिए छपरा से 23.15 बजे प्रस्थान कर सुरेमनपुर से 23.52 बजे, दूसरे दिन सहतवार से 00.15 बजे, बांसडीह रोड से 00.27 बजे, बलिया से 00.45 बजे, फेफना से 00.56 बजे, चितबड़ा गांव से 01.08 बजे, करीमुद्दीनपुर से 01.20 बजे,यूसुफपुर से 01.34 बजे, गाजीपुर सिटी से 02.00 बजे, नन्दगंज से 02.18 बजे, औंड़िहार से 02.50 बजे, वाराणसी सिटी से 03.40 बजे, वाराणसी जं. से 04.00 बजे, बनारस से 04.15 बजे, माधो सिंह से 05.08 बजे, ज्ञानपुर रोड से 05.26 बजे और हंडिया खास से 06.16 बजे छूटकर झूंसी 07.45 बजे पहुंचेगी.

05128 झूंसी-छपरा कुम्भ मेला अनारक्षित विशेष गाड़ी 27 जनवरी, 2025 को 01 फेरे के लिये झूंसी से 22.35 बजे प्रस्थान कर हंडिया खास से 23.10 बजे, ज्ञानपुर रोड से 23.45 बजे, दूसरे दिन माधो सिंह से 00.05 बजे, बनारस से 01.10 बजे, वाराणसी जं. से 01.30 बजे, वाराणसी सिटी से 01.55 बजे, औंड़िहार से 02.35 बजे, नन्दगंज से 03.10 बजे, गाजीपुर सिटी से 03.40 बजे, यूसुफपुर से 04.05 बजे, करीमुद्दीनपुर से 04.25 बजे, चितबड़ा गांव से 04.45 बजे, फेफना से 04.57 बजे, बलिया से 05.20 बजे, बांसडीह रोड से 05.35 बजे, सहतवार से 05.52 बजे और सुरेमनपुर से 06.20 बजे छूटकर छपरा 07.30 बजे पहुंचेगी

गाड़ी 05127 और 05129 का समय05129 छपरा-झूंसी कुम्भ मेला अनारक्षित विशेष गाड़ी 12, 13, 25, 26, 27 और 28 जनवरी और 02, 11 और 25 फरवरी, 2025 को 09 फेरे के लिये छपरा से 18.30 बजे प्रस्थान कर सुरेमनपुर से 19.05 बजे, सहतवार से 19.23 बजे, बांसडीह रोड से 19.34 बजे, बलिया से 19.55 बजे, फेफना से 20.06 बजे, चितबड़ा गांव से 20.14 बजे, करीमुद्दीनपुर से 20.26 बजे, यूसुफपुर से 20.40 बजे, गाजीपुर सिटी से 21.10 बजे, नन्दगंज से 21.30 बजे, औंड़िहार से 21.56 बजे, वाराणसी सिटी से 22.55 बजे, वाराणसी जं. से 23.20 बजे, बनारस से 23.40 बजे, दूसरे दिन माधो सिंह से 00.30 बजे, ज्ञानपुर रोड से 00.50 बजे तथा हंडिया खास से 01.22 बजे छूटकर झूंसी 02.25 बजे पहुंचेगी.

05130 झूंसी-छपरा कुम्भ मेला अनारक्षित विशेष गाड़ी 13, 14, 15, 29, 30 और 31 जनवरी और 03, 12 और 26 फरवरी, 2025 को 09 फेरे के लिए झूंसी से 13.30 बजे प्रस्थान कर हंडिया खास से 13.55 बजे, ज्ञानपुर रोड से 14.20 बजे, माधो सिंह से 14.40 बजे, बनारस से 15.40 बजे, वाराणसी जं. से 16.00 बजे, वाराणसी सिटी से 16.25 बजे, औंड़िहार से 17.00 बजे, नन्दगंज से 17.23 बजे, गाजीपुर सिटी से 17.50 बजे, यूसुफपुर से 18.13 बजे, करीमुद्दीनपुर से 18.31 बजे, चितबड़ा गांव से 18.47 बजे, फेफना से 18.57 बजे, बलिया से 19.20 बजे, बांसडीह रोड से 19.35 बजे, सहतवार से 19.47 बजे तथा सुरेमनपुर से 20.07 बजे छूटकर छपरा 21.30 बजे पहुंचेगी.

stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -