बहुत खास होगी जम्‍मू-श्रीनगर के बीच चलने वाली वंदे भारत एक्‍सप्रेस ट्रेन

spot_img

Must Read

Last Updated:January 11, 2025, 12:02 ISTJammu-Srinagar Vande Bharat- श्रीनगर के रेलमार्ग से देश के अन्‍य भागों से जुड़ने से न केवल जम्मू-कश्मीर की कनेक्टिविटी दूसरे राज्‍यों से बढ़ेगी, बल्कि यह क्षेत्र में पर्यटन और आर्थिक विकास को भी गति देगा.रेल मंत्री ने इस ट्रेन का एक वीडिया अपने एक्‍स हैंडल पर शेयर किया. नई दिल्‍ली. कश्‍मीर को देश के बाकी हिस्‍सों से रेलमार्ग से जोड़ने वाले ऊधमपुर-श्रीनगर-बारामूला रेल लिंक (Udhampur-Srinagar-Baramulla Rail Link Project-USBRL) प्रोजेक्‍ट का काम पूरा हो गया है. वर्तमान में ट्रेन कश्मीर की तरफ से बारामूला से बनिहाल तक और जम्मू की तरफ से कटरा तक चलती है.यूएसबीआरएल परियोजना के पूरा होने से श्रीनगर, जम्‍मू और दिल्‍ली सहित देश के अन्‍य शहरों से जुड़ जाएगा. जम्‍मू-श्रीनगर के बीच वंदे भारत ट्रेन भी चलाई जाएगी. इस हाई-स्पीड ट्रेन के शुरू होने से दोनों शहरों के बीच की यात्रा महज 3 घंटे 10 मिनट में पूरी हो सकेगी. रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने शनिवार को इस ट्रेन के नए मॉडल का फर्स्ट लुक जारी किया. रेल मंत्री ने इस ट्रेन का एक वीडिया अपने एक्‍स हैंडल पर शेयर किया.

श्रीनगर वंदे भारत एक्सप्रेस को अत्यधिक ठंड को ध्यान में रखते हुए डिजाइन किया गया है. ट्रेन में वॉटर टैंक के लिए सिलिकॉन हीटिंग पैड और हीटेड पाइपलाइन लगाई गई हैं, जो पानी को जमने से रोकेंगी. ड्राइवर केबिन में ट्रिपल एयर विंडस्क्रीन और हीटेड फिलामेंट लगाए गए हैं, जिससे बर्फ जमने की समस्या नहीं होगी. कोच के अंदर यात्रियों को ठंड से बचाने के लिए वॉशरूम और खिड़कियों में हीटिंग सिस्टम का प्रावधान किया गया है. ट्रेन में माइनस 30 डिग्री तापमान में भी यात्रा संभव होगी.

Vande Bharat train for Jammu to Kashmir!

stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -