दिल्‍ली से पानीपत नहीं करनाल तक दौड़ेगी रैपिड रेल, 45 मिनट में पूरा होगा सफर

Must Read

हाइलाइट्सदिल्‍ली-पानीपत रैपिड रेल कॉरिडोर का हुआ विस्‍तार. अब दिल्‍ली से करनाल तक चलाई जाएगी रैपिड रेल. ट्रेन स्टेशन चिह्नित करने का काम शुरू कर दिया गया है.नई दिल्‍ली. देश की राजधानी दिल्‍ली से हरियाणा के पानीपत तक बनने वाले कॉरिडोर का विस्‍तार अब करनाल तक कर दिया है. पिछले दिनों दिल्ली में केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्‌टर और हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी की बैठक में रैपिड रेल को पानीपत से आगे करनाल तक चलाने पर सहमति बनी. जल्‍द ही रैपिड रेल कॉरिडोर के सर्वे किया जाएगा. पानीपत तक सर्वे हो चुका है, लेकिन बजट के अभाव में अभी तक इस परियोजना पर काम शुरू नहीं हुआ है. अब करनाल तक इसके विस्‍तार के बाद उम्‍मीद जगी है कि जल्‍द ही इस पर काम शुरू हो जाएगा. दिल्‍ली के सराय काले खां से करनाल तक रीजनल रैपिड ट्रांजिट सिस्टम (RRTS) बनेगा.

दिल्‍ली से करनाल की दूरी 135 किलोमीटर है. सड़क मार्ग से करनाल से दिल्‍ली जाने में अभी ढाई घंटे का समय लगता है. दिल्‍ली-करनाल के बीच रैपिड रेल चलने से यात्रा का समय बहुत कम हो जाएगा और केवल 45 मिनट में ही रैपिड रेल दोनों शहरों के बीच की दूरी को तय कर लेगी. इस रूट पर चलने वाली रैपिड रेल 160 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से चलेगी.

दिल्‍ली से करनाल तक 17 मेट्रो स्‍टेशन बनेंगेदिल्‍ली-पानीपत रैपिड मेट्रो रेल लाइन के करनाल तक विस्‍तार के बाद मेट्रो स्‍टेशन भी तय कर लिए गए हैं. दिल्‍ली से करनाल तक 17 मेट्रो स्‍टेशन बनेंगे. इसमें करनाल में 3 स्‍टेशन होंगे. दिल्‍ली-करनाल रैपिड रेल लाइन का काम जल्‍द शुरू होगा. इस प्रोजेक्ट को लेकर केंद्र सरकार के साथ हरियाणा सरकार भी पूरी तरह से गंभीर है। ट्रेन के रूट और उसके स्टेशन चिह्नित करने का काम शुरू कर दिया गया है.

6 से 10 मिनट में चलेगी ट्रेन रैपिड रेल की सर्विस यात्रियों को 6 से 10 मिनट के अंदर उपलब्ध होगी. इस ट्रेन में एक बार में 250 लोग सफर कर सकेंगे. दिल्‍ली-करनाल के बीच रैपिड रेल चलने का फायदा करनाल के अलावा कुरुक्षेत्र, अंबाला, यमुनानगर, कैथल और चंडीगढ़ तक के लोगों को फायदा होगा. इसके चलने के बाद लोगों के समय और धन, दोनों की बचत होगी.

दिल्ली और NCR क्षेत्र में काफी संख्या में उत्तरी हरियाणा और अन्य क्षेत्रों के लोग पढ़ाई और नौकरी के लिए रहते हैं. घर से ज्यादा दूर होने के कारण अप-डाउन नहीं कर पाते, नाइट स्टे ही विकल्प रहता है. रैपिड मेट्रो के शुरू होने से सफर सुगम होगा और लोग नाइट स्टे के झंझट से भी बचेंगे.
Tags: Haryana news, Indian railway, Infrastructure Projects, Latest railway newsFIRST PUBLISHED : November 12, 2024, 11:50 IST

stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -