हरियाणा की धरती पर चलेगी हाइड्रोजन ट्रेन, दुनिया के दिल में बजेगी धुकधुकी, ऐसी पावर कहीं और नहीं!

spot_img

Must Read

Last Updated:January 10, 2025, 13:52 ISTभारत ने दुनिया की सबसे शक्तिशाली 1200 हॉर्सपावर की हाइड्रोजन ट्रेन बनाई है, जो जनवरी 2025 तक हरियाणा में सोनीपत और जींद के बीच चलेगी. 90 किमी की दूरी तय करने वाली यह ट्रेन पूरी तरह से प्रदूषण मुक्त होगी.भारत की हाइड्रोडन ट्रेन. नई दिल्ली. भारत दुनिया का चौथा ऐसा देश है, जिसने हाइड्रोजन ट्रेन बनाने में सफलता पाई है. बाकी तीन देशों ने अभी तक जो भी हाइड्रोजन ट्रेन बनाई हैं, उनकी पावर 600-700 हॉर्सपावर की है, जबकि भारत ने दुनिया की सबसे पावरफुल हाइड्रोजन ट्रेन बनाई है. हमारी ट्रेन 1200 हॉर्सपावर की है. इस ट्रेन को बाद में अन्य जगहों पर भी इस्तेमाल किया जा सकता है. यह बात भारत सरकार के केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने गुरुवार को कही. रेल मंत्री वैष्णव प्रवासी भारतीय दिवस कन्वेंशन के प्लेनरी सेशन “ग्रीन कनेक्शन्स: सतत विकास में प्रवासी समुदाय का योगदान” में बोल रहे थे.

बता दें कि देश की पहली हाइड्रोजन ट्रेन जल्द ही हरियाणा के सोनीपत और जींद के बीच ट्रैक पर 140 किलोमीटर की रफ्तार से दौड़ती नजर आएगी. सरकार ने इसे चलाने की टाइमलाइन जनवरी 2025 तक निर्धारित की है. मतलब यह ट्रेन इसी महीने चल सकती है, जिसे देखकर दुनिया के सामने हैरान होने के अलावा कुछ और करने को नहीं होगा. ध्यान दें कि स्वीडन, चीन, जर्मनी और फ्रांस के बाद भारत हाइड्रोजन ट्रेन चलाने वाला देश होगा.

यह देश की पहली प्रदूषण मुक्त ट्रेन होगी, जो 90 किलोमीटर की दूरी तय करेगी. इसमें 8 से 10 डिब्बे होंगे. इस दूरी को तय करने में डीजल ट्रेन लगभग 964 किलो कार्बन का उत्सर्जन करती है, लेकिन यह हाइड्रोजन ट्रेन पूरी तरह पर्यावरण के अनुकूल होगी.

Bharat’s Hydrogen train – 1200 HP capacity.

Developed by our engineers, our talent. pic.twitter.com/X5YMO0zHdz
— Ashwini Vaishnaw (@AshwiniVaishnaw) January 9, 2025

stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -