Last Updated:July 18, 2025, 13:31 ISTAmrit Bharat Train : अमृत भारत ट्रेन को मध्यम वर्ग और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लोगों को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है, ताकि उन्हें सस्ती,सुरक्षित और स्मार्ट यात्रा का अनुभव मिल सके.अमृत भारत ट्रेन को मध्यम वर्ग और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लोगों को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है.हाइलाइट्सअमृत भारत ट्रेन 130 किमी/घंटा की रफ्तार से चल सकती है.मध्यम वर्ग और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लिए सस्ती यात्रा.हर सीट पर फोल्ड होने वाली स्नैक्स टेबल और फास्ट चार्जिंग पोर्ट.नई दिल्ली. अब भारतीय रेलवे में सफर करने का अंदाज बदलने जा रहा है. मेक इन इंडिया के तहत पूरी तरह देशी तकनीक से बनी अमृत भारत ट्रेन ने देशभर में यात्रियों को नई सुविधा और सुरक्षा दी है. इसका नया संस्करण अमृत भारत 2.0 पहले से ज्यादा हाईटेक और आरामदायक है. यह ट्रेन गति, सुरक्षा और सुविधा का मेल है. अमृत भारत ट्रेन 130 किमी/घंटा की रफ्तार से चल सकती है,जिससे लंबे सफर कम समय में पूरा होगा.
अमृत भारत ट्रेन को मध्यम वर्ग और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लोगों को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है, ताकि उन्हें सस्ती,सुरक्षित और स्मार्ट यात्रा का अनुभव मिल सके. फिलहाल देशभर में 3 अमृत भारत ट्रेनें चल रही हैं और 100 नई रेक तैयार हो रही हैं. आज ही बिहार से चार और अमृत भारत ट्रेनें -मालदा टाउन-भागलपुर- लखनऊ (गोमती नगर), दरभंगा-लखनऊ (गोमती नगर), राजेंद्र नगर टर्मिनल (पटना) -नई दिल्ली और मालदा टाउन- भागलपुर-लखनऊ शुरु हुई हैं.
हर सीट पर फोल्ड होने वाली स्नैक्स टेबल,मोबाइल होल्डर,बॉटल होल्डर और फास्ट चार्जिंग पोर्ट
बेहतर कुशनिंग वाली आरामदायक सीटें
रेडियम फ्लोर स्ट्रिप्स जो अंधेरे में भी रास्ता दिखाएंगी
एयर स्प्रिंग टेक्नोलॉजी, जिससे सफर के दौरान झटके नहीं लगेंगे
दिव्यांगजन अनुकूल मॉडर्न टॉयलेट,जिसमें ऑटोमैटिक साबुन डिस्पेंसर और न्यूमैटिक फ्लशिंग सिस्टम है
सुरक्षा का भी खास प्रबंध
ट्रेन में लगे हैं सेमी-ऑटोमैटिक कपलर, जो हादसे के समय झटका कम करने में मदद करते हैं
EP ब्रेकिंग सिस्टम से ट्रेन जल्दी और सुरक्षित रुक सकती है
सील्ड गैंगवे और वैक्यूम इवैक्यूएशन सिस्टम
हर कोच में टॉक बैक यूनिट, जिससे यात्री इमरजेंसी में गार्ड या स्टाफ से बात कर सकते हैं
गैर-एसी कोचों में भी पहली बार फायर डिटेक्शन सिस्टम, जो आग लगने पर तुरंत अलर्ट देगा.
अमृत भारत ट्रेन न सिर्फ देश की नई तकनीकी शक्ति का प्रतीक है,बल्कि आम जनता के लिए एक बड़ा तोहफा भी है.ये ट्रेनें आने वाले समय में भारतीय रेल को और भी स्मार्ट, सुरक्षित और यात्रियों के अनुकूल बना देंगी.Location :New Delhi,New Delhi,DelhihomebusinessAmrit Bharat Train : स्पीड, सुरक्षा और सुविधा का बेजोड़ संगम है ये ट्रेन
stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news
English News