नई दिल्ली. दिल्ली विकास प्राधिकरण (डीडीए) 14 नवंबर से सस्ता घर हाउसिंग स्कीम के फेज 2 के तहत नव निर्मित फ्लैटों की बुकिंग शुरू करने जा रहा है. इस योजना के तहत 2,500 से अधिक फ्लैट रोहिणी, द्वारका, मंगोलपुरी, रामगढ़, लोकनायकपुरम, सिरासपुर, नरेला और दिल्ली के अन्य हिस्सों में उपलब्ध होंगे. इच्छुक खरीदारों के लिए पंजीकरण प्रक्रिया पहले से ही जारी है. फ्लैटों की कीमत 11.5 लाख रुपये से शुरू होगी और इन्हें ‘पहले आओ, पहले पाओ’ के आधार पर बेचा जाएगा.
विभिन्न श्रेणियों में पेश किए गए फ्लैटों में रोहिणी सेक्टर 34 और 35 में 12-15.5 लाख रुपये की कीमत वाले 250 से अधिक एलआईजी फ्लैट शामिल हैं. मंगोलपुरी क्षेत्र में 180 ईडब्ल्यूएस फ्लैट 32-35 लाख रुपये की कीमत में उपलब्ध होंगे. वहीं, नरेला के सेक्टर A1-A4 (पॉकेट 1A, 1B और 1C) में 18-20 लाख रुपये की कीमत पर 1,800 ईडब्ल्यूएस फ्लैट भी पेश किए जा रहे हैं. बाकी फ्लैट नरेला, सिरासपुर, लोकनायकपुरम और अन्य क्षेत्रों में होंगे.
रहने के लिए तैयार हैं घर डीडीए के एक अधिकारी ने कहा, “हमारा उद्देश्य दिल्ली में लोगों को अपना घर खरीदने में सहायता करना है. फेज 2 के सभी फ्लैट रहने के लिए तैयार हैं. लोग डीडीए की वेबसाइट पर पंजीकरण कर सकते हैं और साइट पर जाकर फ्लैट भी देख सकते हैं.” यह योजना अगस्त में लॉन्च हुए फेज 1 के 9,000 फ्लैटों में से शेष फ्लैटों की चल रही बिक्री के अतिरिक्त है. फेज 1 के सस्ता घर और मध्यम वर्गीय हाउसिंग स्कीम के तहत जसौला, नरेला, रोहिणी, लोकनायकपुरम, रामगढ़ और सिरासपुर में विभिन्न श्रेणियों में लगभग 1,650 फ्लैट ‘पहले आओ, पहले पाओ’ के आधार पर सितंबर के अंत तक बिक चुके हैं.
1660 घर बिके द्वारका हाउसिंग स्कीम में सेक्टर 14, 16B, और 19B में पेंटहाउस, एचआईजी, सुपर एचआईजी, और एमआईजी श्रेणियों के 169 फ्लैट ई-नीलामी के जरिए पेश किए गए थे, जिनमें से 130 से अधिक फ्लैट बिक गए हैं. अधिकारियों के अनुसार, सस्ता घर और मध्यम वर्गीय योजनाओं के तहत 1,200 से अधिक एलआईजी और 440 ईडब्ल्यूएस फ्लैटों की बिक्री हो चुकी है. रोहिणी में सभी 708 एलआईजी फ्लैट बुक हो चुके हैं, जबकि नरेला में लगभग 250 फ्लैट बुक किए गए हैं.
Tags: Business news, Delhi developmet authority, PropertyFIRST PUBLISHED : November 2, 2024, 07:25 IST
stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news
English News