94 लाख लोगों ने लिया कम ब्‍याज वाला ये लोन, बिना गारंटी मिलता है पैसा

Must Read

हाइलाइट्सपीएम स्‍वनिधि योजना साल 2020 में शुरू की गई थी.इस योजना में बिना गारंटी लोन दिया जाता है. यह स्‍कीम स्‍ट्रीट वेंडर के लिए शुरू की गई है. नई दिल्ली. कोरोना काल के दौरान साल 2020 में रेहड़ी, पटरी वालों के लिए शुरू की गई पीएम स्वनिधि योजना (PM SVANidhi Yojana 2024) खूब हिट रही है. इस योजना के तहत शहरों में फेरी लगाने वाले लोगों को 10 हजार से लेकर 50 हजार रूपये तक का गारंटी फ्री लोन दिया जाता है. केंद्रीय आवासन एवं शहरी शहरी कार्य मंत्रालय ने पीएम स्वनिधि योजना (PM SVANidhi Yojana) के तहत आठ दिसंबर, 2024 तक स्ट्रीट फूड विक्रेताओं को 13,422 करोड़ रूपये के 94.31 लाख लोन वितरित किए हैं. खास बात यह है कि इस योजना में अभी तक न तो कोई घोटाला सामने आया है और न ही यह लोन डूब रहा है. इन 94.31 लाख लोन में से स्ट्रीट फूड विक्रेताओं ने 40.36 लाख लोन चुका भी दिए हैं.

आवासन एवं शहरी शहरी कार्य राज्यमंत्री तोखन सिंह ने एक प्रश्न के लिखित उत्तर में सोमवार को राज्यसभा में बताया कि प्रधानमंत्री स्ट्रीट वेंडर्स आत्मनिर्भर निधि (स्वनिधि) योजना के तहत ऋण वितरित करने वाली एजेंसियों या कंपनियों के खिलाफ कोई धोखाधड़ी संबंधी शिकायत नहीं मिली है. पीएम स्वनिधि योजना का मकसद कोविड-19 महामारी के चलते हुए नुकसान की भरपाई के लिए रेहड़ी पटरी वालों को सशक्त बनाना है.

श्रेणियों में बांटा गया है राज्‍यों को केंद्रीय मंत्री ने बताया कि सभी राज्यों को उनके आकार के आधार पर तीन श्रेणियों- बड़े राज्य, पहाड़ी और पूर्वोत्तर राज्य तथा छोटे राज्य और केंद्र शासित प्रदेश. प्रत्येक राज्य को उनके आकार और श्रेणी के अनुसार ऋण वितरण का लक्ष्य दिया गया है, जिसके आधार पर उनके प्रदर्शन का आकलन और रैंकिंग की जाती है. जुलाई 2024 में मध्य प्रदेश ने पीएम स्वनिधि योजना के तहत ‘सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाला राज्य’ श्रेणी में पहला स्थान हासिल किया.

कौन है हकदार?प्रधानमंत्री स्ट्रीट वेंडर्स आत्मनिर्भर निधि (स्वनिधि) योजना का लाभ केवल भारतीय नागरिक उठा सकता है. जो भारतीय नागरिक कम से कम 2 साल से फुटपाथ पर कारोबार कर रहा है, वह अपना कारोबार बढ़ाने के लिए प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना (PM Svanidhi Yojana Online Apply)के तहत लोन ले सकता है. वहीं, ऐसे लोग जो अपना नया स्ट्रीट फूड बिजनेस शुरू करना चाहते हैं, वे भी इस योजना के तहत लोन ले सकते हैं.

प्रारंभ में, लाभार्थी 10,000 रुपये का लोन एक वर्ष के लिए प्राप्त कर सकते हैं.यदि लाभार्थी समय पर लोन चुकाते हैं, तो उन्हें 7% तक की ब्याज सब्सिडी मिलती है.डिजिटल भुगतान करने पर लाभार्थियों को हर साल 1200 रुपये तक का कैशबैक भी मिलता है.
Tags: Bank Loan, Loan offers, Sarkari YojanaFIRST PUBLISHED : December 17, 2024, 16:00 IST

stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -