झूठ बेच रहा आपका रिटायरमेंट कैलकुलेटर? क्या आप भी करते हैं इस पर भरोसा तो पढ़ लें ये बातें

Must Read

नई दिल्ली. रिटायरमेंट कैलकुलेटर को अक्सर रिटायरमेंट की योजना बनाने का सरल और सटीक तरीका बताया जाता है. यह दावा करता है कि कुछ आंकड़े डालने भर से आपको पता चल जाएगा कि 2055 तक आरामदायक रिटायरमेंट के लिए कितनी बचत की जरूरत होगी. हालांकि, विशेषज्ञों का मानना है कि यह एक भ्रम है जो अनिश्चित भविष्य को नियंत्रित करने का झूठा भरोसा बेचता है.

आज हम इसकी कुछ खामियों के बारे में बताएंगे ताकि रिटायरमेंट के समय आपको कितने फंड की जरूरत है यह जानने के दौरान कहीं आप भ्रम की स्थिति में न रह जाएं. हम ऐसे 4 पॉइंट्स के बारे में आपको बताएंगे जिससे यह तस्वीर साफ हो जाएगी. आइए देखते हैं रिटायरमेंट कैलकुलेटर की 4 बड़ी खामियां कौन सी हैं.

जीवन की अनिश्चितताएं: कैलकुलेटर की सबसे बड़ी खामीरिटायरमेंट कैलकुलेटर यह मानता है कि भविष्य की जरूरतें वर्तमान की खर्चों पर आधारित होंगी. लेकिन जीवन में अप्रत्याशित खर्चे, नई तकनीकें और बदलते ट्रेंड्स इसे गलत साबित करते हैं. उदाहरण के लिए, एक दशक पहले किसी ने यह नहीं सोचा था कि स्ट्रीमिंग सब्सक्रिप्शन और फूड डिलीवरी पर हजारों रुपये खर्च होंगे. 2050 तक, आपके रिटायरमेंट खर्च ऐसे उत्पादों और सेवाओं पर हो सकते हैं, जिनकी कल्पना आज संभव नहीं है. जलवायु परिवर्तन से जुड़े खर्चे, जैसे घर को बाढ़-रोधी बनाना, या “स्वच्छ हवा” के लिए सब्सक्रिप्शन, भविष्य की वित्तीय चुनौतियों का हिस्सा बन सकते हैं.

आर्थिक अनुमान: भरोसेमंद नहींकैलकुलेटर महंगाई और निवेश रिटर्न के स्थिर अनुमान पर निर्भर करते हैं. भारत में महंगाई दर अंतरराष्ट्रीय घटनाओं और नीतियों से प्रभावित होती है. 2008 से 2012 के बीच यह 9-10% रही थी, जो सामान्य 6% अनुमान से कहीं अधिक थी. इसी तरह, निवेश रिटर्न स्थिर नहीं होते. कोविड-19 के दौरान स्टॉक मार्केट में भारी गिरावट ने कई पोर्टफोलियो को 30% तक घटा दिया.

जीवनशैली में बदलाव की संभावनाकैलकुलेटर यह मानता है कि रिटायरमेंट के दौरान आपकी प्राथमिकताएं और खर्चे स्थिर रहेंगे. लेकिन जीवनशैली बदल सकती है. आज भले ही आप साधारण रिटायरमेंट की योजना बनाएं, लेकिन भविष्य में यात्रा, परिवार से मिलने या महंगे शौक पर अधिक खर्च करने की इच्छा हो सकती है.

मार्केटिंग टूल बनाम वास्तविकतारिटायरमेंट कैलकुलेटर को वित्तीय योजनाओं और निवेश उत्पादों को बेचने के लिए डिजाइन किया गया है. यह एक निश्चितता का भ्रम देता है, लेकिन वास्तविकता में यह एक अनुमान भर है. रिटायरमेंट कैलकुलेटर शुरुआती योजना के लिए मददगार हो सकता है, लेकिन इसे अंतिम सत्य मान लेना खतरनाक है. बेहतर होगा कि आप अपने निवेश में विविधता रखें, अप्रत्याशित खर्चों के लिए एक वित्तीय बफर बनाएं और अपने प्लान को समय-समय पर अपडेट करते रहें.
Tags: Business news, Personal financeFIRST PUBLISHED : December 10, 2024, 13:53 IST

stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -