सालभर में 29% तक रिटर्न, दिवाली से आप भी कर दें इस म्‍यूचुअल फंड में SIP शुरू

0
25
सालभर में 29% तक रिटर्न, दिवाली से आप भी कर दें इस म्‍यूचुअल फंड में SIP शुरू

नई दिल्‍ली. दिवाली का मौका अक्सर निवेश के लिए अनुकूल माना जाता है और अगर आप इस शुभ अवसर पर म्यूचुअल फंड में निवेश करने का विचार कर रहे हैं, तो लार्ज एंड मिड कैप फंड एक बेहतरीन विकल्प हो सकता है. एसोसिएशन ऑफ म्यूचुअल फंड्स इन इंडिया (AMFI) की वेबसाइट के मुताबिक, 18 अक्टूबर 2024 तक लार्ज एंड मिड कैप फंड ने पिछले एक साल में 29.22% तक का शानदार रिटर्न दिया है. इस तरह का आकर्षक रिटर्न निवेशकों को म्यूचुअल फंड में निवेश करने के लिए प्रोत्साहित कर सकता है.

लार्ज एंड मिड कैप म्यूचुअल फंड, इक्विटी फंड का एक खास प्रकार होता है, जो भारत की टॉप 200 कंपनियों में निवेश करता है. इसमें लार्ज कैप और मिड कैप कंपनियां शामिल होती हैं, जो देश के प्रमुख और उभरते कारोबार का प्रतिनिधित्व करती हैं. इस फंड में निवेश करना प्योर लार्ज कैप फंड की तुलना में ज्यादा रिटर्न दे सकता है, क्योंकि यह स्थिरता और वृद्धि का अच्छा संतुलन बनाता है.

इन फंड्स ने एक साल में कर दिया मालामाल एसोसिएशन ऑफ म्यूचुअल फंड्स इन इंडिया (AMFI) की वेबसाइट के मुताबिक, 18 अक्टूबर 2024 तक नौ लॉर्ज एंड मिड कैप म्‍यूचुअल फंडों ने एक साल में 20 फीसदी से ज्‍यादा रिटर्न दिया है. क्‍वांट लार्ज एंड मिड कैप फंड ने पिछले 12 महीनों में 29 फीसदी रिटर्न दिया है. इसी तरह बंधन कोर इक्विटी फंड ने करीब 27 फीसदी, एचडीएफसी लार्ज एंड मिड कैप फंड ने 26 फीसदी, आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल लार्ज एंड मिड कैप फंड ने 26.03 फीसदी, यूटीआई लार्ज एंड मिड कैप फंड ने 26.02 फीसदी, एक्सिस ग्रोथ ऑपर्च्‍युनिटीज फंड ने 25.18 फीसदी, कोटक इक्विटी ऑपर्च्‍युनिटीज फंड ने 25.04 फीसदी, एडलवाइस लार्ज एंड मिड कैप फंड ने 24.49 फीसदी, केनरा रोबेका इमर्जिंग इक्विटी फंड ने 24.35 फीसदी और मिरे एसेट लार्ज एंड मिडकैप फंड ने 24 फीसदी रिटर्न दिया है.

SIP के जरिए लंबे समय में मिल सकता है बेहतर लाभअगर आप लंबे समय तक नियमित निवेश की योजना बना रहे हैं, तो सिस्टमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान (SIP) के माध्यम से लार्ज एंड मिड कैप फंड में निवेश करना फायदेमंद साबित हो सकता है. इक्विटी फंड में SIP के जरिए निवेश करने पर शेयर बाजार के उतार-चढ़ाव का जोखिम कम हो जाता है और कम्पाउंडिंग का लाभ मिलता है. समय के साथ, बाजार के निचले और ऊंचे स्तरों का औसत रिटर्न बनता है, जिससे निवेशकों को स्थिर रिटर्न प्राप्त हो सकता है.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी म्‍यूचुअल फंड प्रदर्शन पर आधारित हैं. यदि आप इनमें से किसी में भी पैसा लगाना चाहते हैं तो पहले सर्टिफाइड इनवेस्‍टमेंट एडवायजर से परामर्श कर लें. आपके किसी भी तरह की लाभ या हानि के लिए लिए News18 जिम्मेदार नहीं होगा.)
Tags: Business news, Investment tips, Mutual fundFIRST PUBLISHED : October 31, 2024, 13:13 IST

stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news

English News

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here