नई दिल्ली. बैंकों में जमा करने वाले छोटे निवेशकों और वरिष्ठ नागरिकों के लिए एक राहत की खबर है. भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) की सहायक संस्था, डिपॉजिट इंश्योरेंस एंड क्रेडिट गारंटी कॉरपोरेशन (DICGC) ने अब बैंक में जमा बीमा क्लेम की जानकारी को ट्रैक करने के लिए एक ऑनलाइन सुविधा, ‘दावा सूचक’ (Daava Soochak) की शुरुआत की है.
देश में कई बड़े व मंझोले बैंकों के डूबने की घटनाओं के बाद यह महत्वपूर्ण हो गया है कि जमाकर्ता अपनी बीमा राशि की स्थिति को जान सकें. फिलहाल DICGC प्रत्येक बैंक खाताधारक को 5 लाख रुपये तक की बीमा सुरक्षा देता है, जिसमें मूलधन और ब्याज दोनों शामिल हैं. इसके तहत सभी प्रकार की खुदरा जमा, जैसे कि बचत खाता, फिक्स्ड डिपॉजिट, चालू खाता और रिकरिंग डिपॉजिट, को बीमा कवरेज दिया जाता है.
दावा सूचक का उपयोग कैसे करें?जो जमाकर्ता अपनी बीमा क्लेम स्थिति जानना चाहते हैं, वे DICGC की आधिकारिक वेबसाइट (www.dicgc.org.in) पर जाकर यह जानकारी प्राप्त कर सकते हैं. होमपेज पर दावा सूचक का लिंक उपलब्ध है ( जमाकर्ता को अपने बैंक का चयन करना होगा और मोबाइल नंबर दर्ज करना होगा ताकि वे अपनी स्थिति की जानकारी प्राप्त कर सकें. फिलहाल यह सुविधा उन बैंकों के लिए उपलब्ध है जो 1 अप्रैल 2024 के बाद से ‘ऑल इंक्लूसिव डायरेक्शन’ (AID) के तहत आते हैं. इसका मतलब है कि ऐसे बैंकों पर RBI द्वारा कुछ विशेष पाबंदियां लगाई गई हैं.
बीमा की सुविधा कौन-कौन से खातों पर लागू है?DICGC एक्ट के अनुसार, इस बीमा योजना के अंतर्गत विदेशी सरकारों की जमा, केंद्र या राज्य सरकारों की जमा, इंटर-बैंक जमा, भारत के बाहर प्राप्त जमा आदि को कवर नहीं किया जाता है. यह योजना सभी वाणिज्यिक और सहकारी बैंकों पर लागू होती है, हालांकि प्राथमिक सहकारी सोसायटीज़ इस योजना में शामिल नहीं हैं.
बीमा कवरेज कैसे बढ़ाएं?यदि आपके पास एक से अधिक बैंकों में जमा खाते हैं, तो प्रत्येक बैंक में जमा राशि पर अलग-अलग बीमा कवर लागू होगा. इसके अलावा, आप संयुक्त खातों का उपयोग कर सकते हैं जिसमें खाते के धारकों के नाम अलग-अलग क्रम में दर्ज हों. इसी तरह, यदि आपने किसी नाबालिग के संरक्षक के रूप में खाता खोला है या फर्म के पार्टनर के रूप में खाता रखते हैं, तो प्रत्येक खाते पर बीमा कवरेज अलग-अलग रूप से लागू होगा.
FIRST PUBLISHED : November 17, 2024, 15:55 IST
stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news
English News