नोएडा : अगर आप भी जेवर में बन रहा नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट से फ्लाइट पकड़ने के इंतजार में हैं, तो खुश हो जाइये. दरअसल, बात ही ऐसी है. दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (IGI) के मुकाबले जेवर एयरपोर्ट का किराया सस्ता हो सकता है. जी हां, सही सुना आपने.. और इसकी वजह है सीएम योगी आदित्यनाथ का एक फैसला. उत्तर प्रदेश सरकार ने एविएशन सेक्टर को बढ़ावा देने के लिए एक महत्वपूर्ण कदम उठाया है. इसके तहत विमानन ईंधन पर लगने वाले वैट को घटाकर 1 % तक कर दिया गया है. वहीं, दिल्ली में यह वैट 25% है. माना जा रहा है कि इस फैसले से न केवल एयरलाइन कंपनियों को राहत मिलेगी, बल्कि यात्रियों को भी सस्ता किराया मिलने की संभावना है.
बता दें कि उत्तर प्रदेश सरकार के इस फैसले से विमानन कंपनियों को भी फायदा होगा, क्योंकि ईंधन की लागत विमानन उद्योग का एक बड़ा हिस्सा होती है. राज्य सरकार ने विमानन ईंधन पर वैट घटाने का फैसला लिया है ताकि जेवर एयरपोर्ट को राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय मानकों की तरफ विकसित किया जा सके. यह कदम विशेष रूप से तब उठाया गया है जब 2025 के अप्रैल में इस एयरपोर्ट को शुरू करने की तैयारी चल रही है.
जानकारों का कहना है कि एविएशन फ्यूल पर वैट घटने से एयरलाइंस की ऑपरेशनल कॉस्ट में कमी आएगी, जिसका फायदा यात्रियों को सस्ते किराए के रूप में मिलेगा. इससे जेवर एयरपोर्ट को एक प्रतिस्पर्धात्मक लाभ भी मिलेगा..
भारतीय विमानपत्तन आर्थिक विनियामक प्राधिकरण (एईआरए) जल्द ही नोएडा एयरपोर्ट के किराए के स्ट्रक्चर पर मंथन शुरू करेगा. एईआरए की ओर से नए एयरपोर्ट के किराया तय करने और इसे ऑपरेशन के लिए आवश्यक दिशानिर्देश जल्द जारी किए जाने की संभावना है.
बता दें कि जेवर एयरपोर्ट, जिसे नोएडा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के नाम से जाना जाता है.. उत्तर भारत के सबसे बड़ा एयरपोर्ट बनने जा रहा है. उम्मीद है कि यह अप्रैल 2025 तक शुरू हो जाएगा. यह दिल्ली-एनसीआर में रहने वाले लोगों के लिए एक बड़ा विकल्प होगा. मौजूदा वक्त में दिल्ली में भीड़भाड़ और बढ़ती मांग को देखते हुए नोएडा एयरपोर्ट से यात्रा करने वाले यात्रियों को सुविधाजनक और सस्ता विकल्प मिलने की उम्मीद है.
Tags: Jewar airport, Noida International Airport, Yogi adityanathFIRST PUBLISHED : December 12, 2024, 12:31 IST
stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news
English News