हाइलाइट्ससरस्वती आईपीओ का प्राइस बैंड ₹152-160 प्रति शेयर है.आईपीओ 14 अगस्त 2024 तक बोली लगाने के लिए खुला रहेगा.इश्यू में रिटेल निवेशक जमकर पैसा लगा रहे हैं. नई दिल्ली. कल यानी सोमवार को खुले सरस्वती साड़ी डिपो लिमिटेड के प्रारंभिक सार्वजनिक प्रस्ताव ( Saraswati Saree Depot IPO) को निवेशकों और ग्रे मार्केट का जबरदस्त समर्थन मिल रहा है. यह आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए 14 अगस्त 2024 तक खुला रहेगा. यानी भी दिन का समय आपके पास इस आईपीओ के शेयरों में बोली लगाने के लिए आपके पास है. बोली के दूसरे दिन दोपहर 1:40 बजे तक, सरस्वती साड़ी डिपो आईपीओ 10.44 गुना भर चुका था. खुदरा निवेशकों के लिए आरक्षित हिस्से को 14.33 गुना और एनआईआई (गैर-संस्थागत निवेशक) सेगमेंट को 32.01 गुना सब्सक्राइब किया गया था. योग्य संस्थागत खरीदार (QIB) के लिए रिजर्व हिस्से को 1.24 गुना बोलियां मिल चुकी थी. ग्रे मार्केट में भी आईपीओ के शेयर 41 फीसदी प्रीमियम ( Saraswati Saree IPO GMP) पर ट्रेड कर रहे थे.
सरस्वती साड़ी डिपो आईपीओ बीएसई और एनएसई पर सूचीबद्ध होगा. कंपनी इस इश्यू के जरिए 160.01 करोड़ रुपये जुटाना चाहती है. आईपीओ में 65 लाख इक्विटी शेयरों तक का एक फ्रेश इश्यू और प्रमोटर ग्रुप द्वारा 35 लाख इक्विटी शेयरों की ऑफर फॉर सेल (OFS) शामिल है. कंपनी ने अपने 160 करोड़ रुपये के आईपीओ के लिए 152-160 रुपये प्रति शेयर का प्राइस बैंड तय किया है.
35 फीसदी हिस्सा रिटेल निवेशकों के लिए रिजर्व सरस्वती साड़ी डिपो के आईपीओ का 50 फीसदी तक हिस्सा क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) के लिए, कम से कम 15 फीसदी हिस्सा नॉन-इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (NII) के लिए और 35 फीसदी हिस्सा रिटेल इन्वेस्टर्स यानी खुदरा निवेशकों के लिए आरक्षित है. कंपनी के शेयर एनएसई और बीएसई पर लिस्ट होंगे. इश्यू से हासिल शुद्ध आय का इस्तेमाल वर्किंग कैपिटल जरुरतों और सामान्य कॉर्पोरेट मकसदों के लिए करने का प्रस्ताव है.
GMP में आया उछाल निवेशकों के साथ ही ग्रे मार्केट में भी सरस्वती साड़ी डिपो आईपीओ को खूब रिस्पॉन्स मिल रहा है. ग्रे मार्केट की गतिविधियों पर नजर रखने वाली वेबसाइट, आईपीओवॉच डॉट इन के अनुसार, आज इश्यू के अनलिस्टेड शेयर ग्रे मार्केट में 65 रुपये प्रीमियम पर ट्रेड कर रहे हैं. अगर अपर प्राइस बैंड 160 रुपये के हिसाब से देखें तो निवेशकों को 41 फीसदी लिस्टिंग गेन होने की उम्मीद है.
(Disclaimer: IPO में किया गया निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. यदि आप इनमें से किसी में भी पैसा लगाना चाहते हैं तो पहले सर्टिफाइड इनवेस्टमेंट एडवायजर से परामर्श कर लें. आपके किसी भी तरह की लाभ या हानि के लिए लिए News18 जिम्मेदार नहीं होगा.)
Tags: Business news, IPO, Money Making Tips, Share market, Stock marketFIRST PUBLISHED : August 13, 2024, 15:03 IST
stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news
English News