इस फंड के आगे एफडी और निफ्टी भरते हैं पानी, ₹10 लाख को बना दिया ₹4.5 करोड़

Must Read

हाइलाइट्सवैल्यू डिस्कवरी फंड ने 20 साल में 21% से अधिक का सीएजीआर दिया है. 20 साल पहले इस फंड में लगाए गए 10 हजार रुपये अब बढकर 4.50 लाख रुपये हो गए हैं. पिछले एक साल में इस फंड ने 10,000 रुपये को 14,312 रुपये बना दिया है.नई दिल्‍ली. क्या आप जानते हैं कि 20 साल पहले अगर आपने 10 लाख रुपये किसी बैंक की एफडी में लगाए होते, तो आज आपके पास कितने पैसे होते? अगर आपने निफ्टी में निवेश किया होता तो कितने? आइए आपको बताते हैं. अगर आपने 20 साल पहले 10 लाख रुपये किसी बैंक की एफडी में लगाए होते और सालाना 7.4% का ब्याज मिलता तो आज आपके पास लगभग 43 लाख रुपये होते. वहीं, अगर आपने यही रकम निफ्टी में निवेश की होती तो आज आपके पास लगभग 2 करोड़ रुपये होते. लेकिन अगर आपने यही रकम आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल के वैल्यू डिस्कवरी फंड में निवेश की होती, तो आज आपके पास 4.5 करोड़ रुपये से भी ज्यादा होते. है ना कमाल.

आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल वैल्यू डिस्कवरी फंड देश का सबसे बड़ा वैल्यू फंड है और इसका एसेट मैनेजमेंट (AUM) 48,806 करोड़ रुपये है. यानी म्यूचुअल फंड की वैल्यू कैटेगरी में कुल एयूएम का लगभग 26% हिस्सा इसी फंड के पास है. इस फंड ने पिछले 20 साल में 21% से अधिक का सीएजीआर (कंपाउंडेड एनुअल ग्रोथ रेट) दिया है, जबकि निफ्टी का सीएजीआर 16% रहा है. इसी तरह पिछले एक साल में इस फंड ने 43 फीसदी रिटर्न दिया है.

दे रहा है जबरदस्‍त रिटर्न आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल वैल्यू डिस्कवरी फंड ने 20 साल में 21% से अधिक का सीएजीआर (कंपाउंडेड एनुअल ग्रोथ रेट) दिया है. 20 साल पहले इस फंड में लगाए गए 10 हजार रुपये अब बढकर 4.50 लाख रुपये हो गए हैं. पिछले एक साल में इस फंड ने 10,000 रुपये को 14,312 रुपये बना दिया है, यानी लगभग 43% का रिटर्न दिया है. तीन साल में 27.28% का सीएजीआर दिया है और 10,000 रुपये को 20,645 रुपये बना दिया है. इसी तरह पांच साल का सीएजीआर 26 फीसदी रहा है और पांच साल पहले लगाए गए 10 हजार रुपये अब 32,000 रुपये बन गए हैं.

एसआईपी करने वाले भी हुए निहाल आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल वैल्यू डिस्कवरी फंड में एसआईपी के जरिए निवेश करने वाले निवेशक भी मालामाल हो गए हैं. इस फंड की शुरुआत से एसआईपी के माध्यम से 10,000 रुपये का मासिक निवेश 31 जुलाई तक 2.30 करोड़ रुपये हो गया है. जबकि वास्तविक निवेश केवल 24 लाख रुपये ही रहा है.

भारत में भी प्रभावी है वैल्‍यू इनवेस्‍टमेंट वैल्यू निवेश में उन कंपनियों के शेयरों में निवेश किया जाता है जिनका मूल्यांकन कम होता है लेकिन भविष्य में उनके प्रदर्शन में सुधार होने की उम्मीद होती है. आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल वैल्यू डिस्कवरी फंड यही काम करता है. इस फंड की सफलता ने दिखाया है कि वैल्यू निवेश भारत जैसे विकासशील बाजार में भी प्रभावी हो सकता है.
Tags: Business news, Investment and return, Money Making Tips, Mutual fundFIRST PUBLISHED : August 25, 2024, 17:01 IST

stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -