दिमागी कमजोरी की वजह से नहीं हो रही थी पढ़ाई, फिर बिजनेस में लगाया मन, कमाने लगा हर घंटे लाखों रुपये

Must Read

नई दिल्ली. मन में कुछ करने की जुनून हो तो, कोई भी इंसान दिक्कतों का सामना करने के बाद भी सफलता पा सकता है. 14 वर्षीय टकर फिंडले की. 5 साल पहले टकर फिंडले स्कूल में फेल हो रहे थे. वह लर्निंग डिसेबिलिटी और एक न्यूरोलॉजिकल दिक्कतों से जूझ रहे थे. इस वजह से वह पढ़ नहीं सकते थे, लिख नहीं सकते थे और 10 से आगे गिन भी नहीं सकते थे. अब वह ऑनलाइन मेमोरेबिलिया यानी स्मृति चिन्ह (Memorabilia) बेचने में 6 डिजिट से ज्यादा यानी लाखों की कमाई कर रहे हैं.ऐसी ही कहानी है

टकर की यात्रा एक गोल्फ बॉल से शुरू हुई, जब वे 9 साल के थे. वह अपने स्टर्लिंग, वर्जीनिया के घर के पास दोस्तों के साथ खेल रहे थे, जहां पानी 2 गोल्फ कोर्स से नीचे की ओर बहता है. टकर ने पीपल को बताया, “मुझे हर जगह गोल्फ बॉल मिली. उन्हें इकट्ठा किया, साफ किया और फिर उन्हें फेसबुक मार्केटप्लेस पर बिक्री के लिए लिस्ट किया.

वे तेजी से बिक गए – तीन दिनों में 2,000  और अब 14 साल के टकर ने अपने मुनाफे को और ज्यादा खरीदने में लगा दिया. फिर उन्होंने दोस्तों को गोल्फ बॉल खोजने और साफ करने के लिए 5 सेंट प्रति बॉल की दर से काम पर रखा और जल्द ही और बॉल खोजने के लिए एक कयाक खरीदा. उसने लोकल यार्ड सेल्स में 50 डॉलर या 100 डॉलर में कुछ हजार गोल्फ बॉल खरीदे. उसने 5,000 डॉलर की गोल्फ बॉल बेची.”

गोल्फ बॉल के जरिए गिनती सीखीटकर न केवल एक उद्यमी बन रहे थे, बल्कि वे गोल्फ बॉल गिनकर और उन्हें वजन के हिसाब से बेचकर गणित भी सीख रहे थे. टेलीविजन शो जैसे एंटीक रोडशो (Antiques Roadshow) और अमेरिकन पिकर्स (American Pickers) के फैन फिंडले ने अपने मुनाफे को एंटीक और विंटेज खिलौनों में निवेश किया, जिसमें उसे माता-पिता ने सपोर्ट किया.

बेटे की वजह से पिता ने छोड़ी नौकरीएक कंपनी के पूर्व सीओओ और फिंडले के पिता रयान ने अपनी नौकरी छोड़ दी, जब उनके बेटे को ट्रेडिशनल लर्निंग में कठिनाई हो रही थी और उसे घर पर पढ़ाने की जरूरत थी. कुछ महीनों और हजारों गोल्फ बॉल्स के बाद टकर ने यूट्यूब वीडियो देखे जिसमें लोग गैरेज सेल्स से मिले सामान को ईबे पर बेच रहे थे.

फिंडले ने कहा, ‘डैड, मैं एक ईबे स्टोर शुरू करना चाहता हूं”. तो उसके पिता ने कहा, ‘तुम क्या बकवास कर रहे हो? उसने अपने माता-पिता को ऑनलाइन स्टोर खोलने में मदद करने के लिए मना लिया और देखा कि पुराने सामान तेजी से बिक रहे थे और भारी मुनाफा कमा रहे थे – पहले एक आर्मी जैकेट, फिर एक पीतल की घंटी. रयान कहते हैं कि उसके पास ऐसे सामान थे जो फ्ली मार्केट में 10 डॉलर में बिक रहे थे. वह उन्हें ऑनलाइन 100 डॉलर में डालता और वे 5 मिनट में बिक जाते.

यह उभरता हुआ कारोबारी माल को बेचने की कला जानता है. एक बार उसने केवल 6 डॉलर में एक BMX बाइक का फ्रेम खरीदा जिसमें पहिया और अन्य हिस्से गायब थे और फिर उसने बाइक के अलग-अलग हिस्सों को 24 घंटे में 500 डॉलर में बेच दिया. फिंडले ने एक बार्बी डॉल को 1,000 डॉलर और 600 स्पोर्ट्स कार्ड्स को 20,000 डॉलर में बेच डाला.
Tags: Business ideas, Earn moneyFIRST PUBLISHED : November 17, 2024, 18:37 IST

stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -