इस महंगे मार्टिनी को पहला खरीदार भी मिल गया. एक व्यक्ति ने पत्नी को सरप्राइज देने के लिए इसे खरीदा है. रेस्टोरेंट का कहना है और भी ग्राहक इसकी पूछ-परख कर रहे हैं.
नई दिल्ली. अमेरिका के शिकागो के एक रेस्तरां में परोसे जा रहे एक कॉकटेल ने इंटरनेट पर तहलका मचा दिया है. इसकी वजह इसका स्वाद तो बिल्कुल भी नहीं. बल्कि ‘मैरो मार्टिनी’ नामक यह ड्रिंक अपने भारी-भरकम दाम के कारण इंटरनेट पर छाया हुआ है. स्पेशल मैरो मार्टिनी ड्रिंक की कीमत $13,000 यानी ₹10,90,412 रुपये है. शहर के स्टेट स्ट्रीट स्थित ‘अडालिना’ रेस्तरां इसे परोस रहा है. यह साधारण मार्टिनी नहीं है. इसे मशहूर सोमिलियर कॉलिन होफर ने तैयार किया है, जो 2022 में मिशेलिन गाइड द्वारा ‘सोमिलियर ऑफ द ईयर’ चुने गए थे. इस मार्टिनी में मेज़कल, हीरलूम टमाटर का पानी, नींबू तुलसी और जैतून के तेल के बेस से बनाया गया है. लेकिन इसका असली आकर्षण है इसके साथ मिलने वाली 150 हीरों से जड़ी 14 कैरेट सोने की टेनिस नेकलेस, जिसे मशहूर, मैरो फाइन ज्वेलरी हाउस ने डिज़ाइन किया है.
फॉक्स न्यूज की एक रिपोर्ट में बताया गया है कि रेस्टोरेंट की इस लग्जरी ड्रिंक के साथ ग्राहकों को मैरो फाइन के द्वारा तैयार एक 9-कैरेट डायमंड टेनिस नेकलेस भी मिलता है. इसमें 14-कैरेट गोल्ड के साथ 150 हीरों का सेट रहता है.