नई दिल्ली. भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) के गवर्नर शक्तिकांत दास ने मंगलवार को अपने छह साल के कार्यकाल का समापन किया. उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस में अपने नेतृत्व के दौरान आरबीआई के सामने आए प्रमुख फैसलों और चुनौतियों पर चर्चा की.
उन्होंने कहा, “गवर्नर व्यापक अर्थव्यवस्था की आवश्यकताओं को ध्यान में रखता है. हर खबर पर प्रतिक्रिया देने की बजाय, परिस्थितियों का गहन विश्लेषण करना जरूरी है.” दास ने अपने कार्यकाल की प्रमुख उपलब्धियों पर प्रकाश डालते हुए आरबीआई के सामने आने वाली पांच प्राथमिकताओं का उल्लेख किया.
मुद्रास्फीति और आर्थिक विकास का संतुलनदास ने मुद्रास्फीति और आर्थिक विकास के संतुलन को आरबीआई के लिए सबसे महत्वपूर्ण चुनौती बताया. उन्होंने कहा, “तेजी से बदलती वैश्विक परिस्थितियों में सतर्क और लचीला रहना आवश्यक है.”
साइबर सुरक्षा पर ध्यानदास ने साइबर सुरक्षा को केंद्रीय बैंकों के लिए बढ़ती वैश्विक चुनौती बताया. उन्होंने इसे आरबीआई के लिए एक निरंतर ध्यान देने वाली समस्या के रूप में पहचाना.
टेक इनोवेशन और फाइनेंशियल इंक्लूजनअपने कार्यकाल की उपलब्धियों में दास ने बेंगलुरु में आरबीआई इनोवेशन हब की स्थापना को महत्वपूर्ण बताया. उन्होंने यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस (UPI) को वित्तीय समावेशन (फाइनेंशियल इंक्लूजन) का गेम-चेंजर करार दिया.
आर्थिक प्रबंधन और विवेकपूर्ण नीतियांदास ने कहा कि कोविड-19 महामारी के दौरान आरबीआई ने नीतिगत दरों में कमी जैसे कई अहम कदम उठाए. इसके अलावा, उन्होंने सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों की जिम्मेदार प्रबंधन और करदाताओं के पैसे की सुरक्षा पर जोर दिया. दास ने कहा कि उन्होंने आरबीआई की पेशेवरता, स्वायत्तता और विश्वसनीयता को बनाए रखने के लिए हमेशा प्रतिबद्धता दिखाई.
भविष्य के लिए योजनाशक्तिकांत दास ने कहा कि वह भविष्य में किसी सार्वजनिक पद के लिए उपलब्ध हैं. उन्होंने कहा, “मैं सार्वजनिक सेवा में एक और भूमिका निभाने के लिए तैयार हूं.” शक्तिकांत दास के स्थान पर रेवेन्यू सेक्रेटरी संजय मल्होत्रा आरबीआई के 26वें गवर्नर के रूप में कार्यभार संभालेंगे.
Tags: Business news, RBI GovernorFIRST PUBLISHED : December 10, 2024, 15:06 IST
stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news
English News