Gold-Silver Price: सोने-चांदी का भाव आज फिर बढ़ा, जानें कितना महंगा हुआ 22 और 24 कैरेट गोल्ड

Must Read

हाइलाइट्ससोने में ₹500 की तेजीचांदी ₹700 मजबूतमिस्ड कॉल से जानें रेटGold Price Silver Rate Latest Updates Today 12 December, 2024: भारतीय सर्राफा बाजार में गुरुवार को सोने और चांदी की कीमतों में उछाल आया है. ऑल इंडिया सर्राफा एसोसिएशन के मुताबिक, दिल्ली सर्राफा बाजार में आज सोने की कीमत में 500 रुपये की तेजी आई. वहीं, चांदी की कीमतों में आज 700 रुपये की उछाल दर्ज हुई.

तीन सेशन में सोने के भाव में 2 हजार रुपये की मजबूतीखुदरा और आभूषण विक्रेताओं की लगातार खरीदारी के कारण गुरुवार को दिल्ली सर्राफा बाजार में सोने की कीमत 500 रुपये बढ़कर 80,900 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई. पिछले कारोबारी सत्र में 99.9 फीसदी शुद्धता वाले सोने की कीमत 80,400 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुई थी. पिछले तीन सेशन में सोने के भाव करीब 2,000 रुपये चढ़े हैं. 99.5 फीसदी शुद्धता वाले सोने की कीमत भी 500 रुपये बढ़कर 80,500 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गई जबकि बुधवार को यह 80,000 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुई थी.

आज कितने पर पहुंच गई चांदी?इसी तरह गुरुवार को चांदी भी 700 रुपये बढ़कर 97,000 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई. पिछले सत्र में चांदी 96,300 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी. कारोबारियों के अनुसार, आभूषण विक्रेताओं की लगातार खरीदारी और अंतरराष्ट्रीय बाजारों में मजबूती के रुख ने सोने की कीमतों में तेजी को बढ़ावा दिया.

मिस्ड कॉल से सोने का रेट जानना है बेहद आसानगौरतलब है कि आप इन रेट्स को आसानी से घर बैठे पता लगा सकते हैं. इसके लिए आपको सिर्फ इस नंबर 8955664433 पर मिस्ड कॉल देना है और आपके फोन पर मैसेज आ जाएगा, जिसमें आप लेटेस्ट रेट्स चेक कर सकते हैं.
Tags: 22 carat gold, 24 carat gold, Gold price, Silver priceFIRST PUBLISHED : December 12, 2024, 20:00 IST

stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -