बजाज ऑटो के MD ने 90 घंटे वाली बहस में रखे कदम, कहा- अगर इसे शुरू करना है तो पहले…

spot_img

Must Read

Last Updated:January 10, 2025, 22:37 ISTबजाज ऑटो के MD राजीव बजाज ने 90 घंटे काम करने की बहस पर कहा कि अगर इसे लागू करना है तो पहले सिस्टम के शीर्ष पर बैठे लोगों से शुरुआत करें. उनके अनुसार, काम के घंटे नहीं बल्कि बेहतर काम मायने रखता है. राजीव बजाज ने कहा है कि काम के घंटे नहीं काम क्वालिटी देखी जानी चाहिए.हाइलाइट्सराजीव बजाज ने 90 घंटे काम वाली बहस पर राय रखी.बजाज ने कहा काम के घंटे नहीं, काम की गुणवत्ता मायने रखती है.बजाज ने कहा- दुनिया को दयालु और सौम्य लोगों की जरूरत.नई दिल्ली. जब से एलएंडटी (लार्सन एंड टुब्रो) के चेयरमैन एस एन सुब्रमणियन ने हफ्ते में 90 घंटे काम वाली बात कही है तब से देश में एक नई बहस छिड़ गई है. इस बहस में दीपिका पादुकोण से लेकर हर्ष गोयनका तक सब ने अपनी-अपनी राय जाहिर की है. अधिकांश लोगों ने सुब्रमणियन के बयान पर तीखी प्रतिक्रिया ही दी है. अब बजाज ऑटो के एमडी राजीव बजाज ने भी इस पर अपनी राय रखी है. उन्होंने सीएनबीसी टीवी18 से बातचीत में कहा कि अगर 90 घंटे काम की शुरुआत करनी है तो पहले इसे ऊपर से शुरू करें.

उन्होंने कहा कि इसे सिस्टम के सबसे ऊपर से शुरू किया जाना चाहिए. बकौल बजाज, आप कितने घंटे काम करते हैं यह मायने नहीं रखता बल्कि आप कितना बेहतर काम करते हैं यह मायने रखता है. बजाज का कहना है कि दुनिया को अभी पहले से अधिक दयालु और सौम्य स्वभाव के लोगों की जरूरत है.

कर्मचारियों की बात सुनना जरूरीबजाज का कहना है कि लीडर्स को उनकी रणनीति पर फिर से विचार करना चाहिए. उन्होंने एक उदाहरण देकर बताया कि एक बार उनके सहकर्मी ने उन्हें फीडबैक देते हुए कंपनी के ढांचे की काफी आलोचना की थी. बकौल बजाज, समस्या यह है कि फ्रंटलाइन पर काम कर रहे लोगों को कंपनी की सिस्टम की समस्याओं का बारे में पता होता है लेकिन उनके पास कोई अथॉरिटी नहीं होती, वहीं टॉप मैनेजमेंट के पास अथॉरिटी होती है लेकिन उन्हें नीचे क्या चल रहा है यह पता नहीं होता है. बजाज ने कहा कि इसलिए ऐसी आलोचनाओं को समझने की जरूरत है ताकि तेज और सही फैसले लिया जा सकें.

क्या कहा सुब्रमणियन ने?एलएंडटी के चेयरमैन एस एन सुब्रमणियन ने कहा था कि उन्हें इस बात का अफसोस है कि वह कर्मचारियों को रविवार को काम नहीं करा पा रहे. बकौल सुब्रमणियन, अगर उनका बस चले तो वह रविवार को भी काम कराएं. उन्होंने आगे कहा कि अगर आपको शीर्ष पर पहुंचना है तो आपको हफ्ते में 90 घंटे काम करना होगा. उनके इस बयान पर समाज के विभिन्न हिस्सों से आलोचना मिली.

stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -