Agency:News18HindiLast Updated:February 10, 2025, 03:01 ISTPM Kisan Nidhi 19th Installment: पीएम किसान सम्मान निधि का लाभ लेने वाले किसान भाइयों के लिए बड़ी खबर है. सरकार 24 फरवरी को पीएम किसान की 19वीं किस्त जारी कर सकती है.
पीएम किसान के लाभार्थी ध्यान देंPM Kisan Nidhi 19th Installment Date: केंद्र सरकार ने देश के करोड़ों किसानों के लिए एक खुशखबरी है. पीएम किसान योजना (PM Kisan Yojana) की 19वीं किस्त फरवरी महीने में ही जारी हो सकती है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, 24 फरवरी को अपनी बिहार यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 19वीं किस्त जारी कर सकते हैं. हाल ही में केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा था कि पीएम किसान की 19वीं किस्त फरवरी 2025 के अंत तक जारी कर दी जाएगी.
सालाना 6 हजार की मददप्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि केंद्र सरकार की एक महत्वपूर्ण योजना है, जिसके तहत देश के छोटे और सीमांत किसानों को सालाना कुल 6 हजार रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है. यह राशि तीन किस्तों में (2 हजार रुपये प्रति किस्त) किसानों के बैंक खातों में डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर (DBT) के जरिए सीधे भेजी जाती है. पीएम किसान योजना की शुरुआत 1 दिसंबर, 2018 में हुई थी. इस योजना के लिए किसान पीएम किसान की वेबसाइट पर जा सकते हैं. इसके अलावा निकटतम कॉमन सर्विस सेंटर (CSC) पर भी इस योजना के लिए रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं.
पीएम किसान योजना के लिए पात्रता
✅ योग्य किसान
छोटे और सीमांत किसान
जिनके नाम पर खेती योग्य भूमि दर्ज है
बैंक अकाउंट आधार से लिंक होना चाहिए
❌ अयोग्य किसान
संस्थागत भूमि मालिक
वर्तमान या पूर्व में सरकारी पद पर रहने वाले व्यक्ति
टैक्सपेयर्स किसान परिवार
डॉक्टर, इंजीनियर, वकील, चार्टर्ड अकाउंटेंट आदि पेशेवर
ऐसे चेक करें पीएम किसान योजना का स्टेटस
सबसे पहले पीएम किसान योजना के आधिकारिक पोर्टल pmkisan.gov.in पर जाएं.
अब ‘Know Your Status’ ऑप्शन पर क्लिक करें.
इसके बाद एक नया विंडो ओपन होगा.
अब पीएम किसान सम्मान निधि योजना का रजिस्ट्रेशन नंबर दर्ज करना होगा.
इसके बाद आपको Get OTP पर क्लिक करना होगा.
OTP दर्ज करते ही आपका स्टेटस दिख जाएगा.
पीएम किसान का पैसा न आने की वजह19वीं किस्त उन किसानों को ही मिलेगी जिन्होंने केवाईसी (PM Kisan KYC) कराया होगा. योजना का फायदा लेने के लिए केवाईसी कराना भी सरकार ने अनिवार्य कर दिया है. ऐसा इस योजना में फर्जीवाड़ा रोकने के लिए किया गया है. किसान घर बैठे ओटीपी के माध्यम से और कॉमन सर्विस सेंटर पर जाकर ये जरूरी काम पूरा कर सकते हैं.
Location :New Delhi,DelhiFirst Published :February 10, 2025, 03:01 ISThomebusinessकिसानों के लिए खुशखबरी! पीएम किसान योजना की 19वीं किस्त इस दिन होगी जारी
stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news
English News