नई दिल्ली. नमो भारत (Namo Bharat) और दिल्ली मेट्रो (Delhi Metro) में सफर करने वाले लाखों यात्रियों के लिए एक बड़ी खबर है. नेशनल कैपिटल रीजन ट्रांसपोर्ट कॉरपोरेशन (NCRCTC) और दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (DMRC) ने सोमवार को इंटीग्रेटेड क्यूआर-टिकटिंग सिस्टम लॉन्च किया. अब यात्री नमो भारत और दिल्ली मेट्रो सर्विसे के लिए एक साथ टिकट बुक कर सकेंगे.इस पहल का मकसद दिल्ली-एनसीआर में सफर को और ज्यादा आसान और सुविधाजनक बनाना है. एनसीआरटीसी के एमडी शलभ गोयल और डीएमआरसी के एमडी डॉ. विकास कुमार ने मोबाइल ऐप पर नमो भारत और दिल्ली मेट्रो की टिकट बुक कर आधिकारिक तौर पर इस इंटीग्रेटेड टिकटिंग सिस्टम की शुरुआत की. यात्री अब ‘आरआरटीएस कनेक्ट’ (RRTS Connect) ऐप के माध्यम से दिल्ली मेट्रो का क्यूआर कोड टिकट और ‘डीएमआरसी मोमेंटम 2.0’ (DMRC Momentum 2.0) ऐप से नमो भारत के लिए क्यूआर कोड टिकट बुक कर सकते हैं.एनसीआर में बढ़ेगी कनेक्टिविटीनमो भारत एवं मेट्रो के यात्रा विकल्पों को एक ही डिजिटल प्लेटफॉर्म में इंटीग्रेशन करके यह पहल एनसीआर में लाखों यात्रियों के लिए कनेक्टिविटी को महत्वपूर्ण रूप से बढ़ाएगी. इस इंटीग्रेशन से उम्मीद है कि नमो भारत व दिल्ली मेट्रो, दोनों ट्रांसपोर्ट सिस्टम के स्टेशनों पर टिकट की लाइनें कम होंगी, यात्रियों का बहुमूल्य समय बचेगा, डिजिटल लेनदेन को बढ़ावा मिलेगा और यात्रियों को ज्यादा सहज और समय-कुशल यात्रा अनुभव का फायदा मिल सकेगा.IRCTC से भी इसी तरह का समझौताएनसीआरटीसी ने आईआरसीटीसी के साथ भी इसी प्रकार का एक समझौता किया है, जिसके अंतर्गत, यात्री आईआरसीटीसी प्लेटफॉर्म के माध्यम से भारतीय रेलवे के ट्रेन टिकट के साथ-साथ नमो भारत ट्रेन टिकट भी बुक कर सकते हैं. इससे यात्रियों के लिए टिकट लेना आसान तो होगा ही, उनका समय भी बचेगा.FIRST PUBLISHED : November 18, 2024, 21:12 IST
stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news
English News
दिल्ली के लाखों यात्रियों के लिए खुशखबरी, एक ही ऐप से बुक कर सकेंगे नमो भारत और दिल्ली मेट्रो के टिकट

- Advertisement -