Last Updated:January 11, 2025, 18:57 ISTनए उड़ान मार्गों और 30-दिवसीय वीजा छूट के कारण 2024 में मलेशिया जाने वाले भारतीय पर्यटकों की संख्या में 71.7% की वृद्धि हुई है. मलेशियाई अधिकारियों ने इसे दोनों देशों के बीच संपर्क बढ़ाने में एक महत्वपूर्ण कदम बताया है.हाइलाइट्स2024 में मलेशिया जाने वाले भारतीय पर्यटकों में 71.7% की वृद्धि.वीजा छूट को दिसंबर 2026 तक बढ़ाया गया.नए उड़ान मार्गों ने यात्रा को और आसान बनाया.नई दिल्ली. उड़ान सेवाएं बेहतर होने से पिछले साल भारत से मलेशिया जाने वाले यात्रियों की संख्या में रिकॉर्ड 71.7 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई. मलेशिया के एक अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी. चेन्नई में मलेशिया के महावाणिज्यदूत सरवण कुमार कुमारवासगम ने कहा कि मलेशिया में वर्ष 2024 के दौरान भारत से 10,09,114 पर्यटक पहुंचे जो 2023 की तुलना में 71.7 प्रतिशत अधिक है. उन्होंने कहा कि इस वृद्धि में चेन्नई से पेनांग, बेंगलुरु से लंगकावी और बेंगलुरु से कुआलालंपुर सहित नए उड़ान मार्गों की अहम भूमिका रही. इसके अलावा भारतीय नागरिकों के लिए वीजा छूट बढ़ाए जाने से भी भारतीय पर्यटकों की तादाद बढ़ी है.
कुमारवासगन ने एक बयान में कहा कि मलेशिया द्वारा भारतीय नागरिकों के लिए 30-दिवसीय वीजा छूट को दिसंबर, 2026 तक बढ़ाया जाना दोनों देशों के बीच संपर्क बढ़ाने में एक ‘महत्वपूर्ण मील का पत्थर’ साबित हुआ. उन्होंने कहा, ‘यह तमिलनाडु और पूरे भारत के लोगों के लिए वीजा के लिए आवेदन करने की परेशानी के बिना मलेशिया की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत, प्राचीन समुद्र तटों और जीवंत शहरों को देखने का सुनहरा अवसर है.’
‘टूरिज्म मलेशिया’ के निदेशक (चेन्नई) हिशमुद्दीन मुस्तफा ने कहा कि वीजा छूट न केवल यात्रा को आसान बनाती है बल्कि भारतीय पर्यटकों के लिए एक पसंदीदा गंतव्य होने की मलेशिया की प्रतिबद्धता की भी पुष्टि करती है. मुस्तफा ने कहा, ‘रणनीतिक साझेदारी और मजबूत प्रचार अभियानों के साथ हमारा लक्ष्य मलेशिया के अद्वितीय आतिथ्य, विविध आकर्षण और छिपे हुए रत्नों को प्रदर्शित करना है.’ इस अवसर पर मलेशिया के शीर्ष अधिकारियों ने ‘विजिट मलेशिया वर्ष 2026’ के प्रतीक चिह्न (लोगो) का भी अनावरण किया.
मलेशिया में घूमने की जगहमलेशिया दक्षिण-पूर्व एशिया का एक ऐसा देश है, जो अपने खूबसूरत समुद्र तटों, विविध संस्कृति और प्राकृतिक सुंदरता के लिए प्रसिद्ध है. यहां की राजधानी कुआलालंपुर में पेट्रोनास ट्विन टावर्स और बुकिट बिंटांग जैसे आधुनिक आकर्षण देखने को मिलते हैं. वहीं, लंगकावी द्वीप अपनी सफेद रेत वाली बीच और लंगकावी स्काई ब्रिज जैसे अनोखे स्थलों के लिए मशहूर है.
अगर आप इतिहास और सांस्कृतिक धरोहर के शौकीन हैं, तो पेनांग का जॉर्ज टाउन और मालक्का शहर जरूर जाएं. प्रकृति प्रेमियों के लिए कैमरून हाइलैंड्स और टीमन नगारा नेशनल पार्क एक बेहतरीन अनुभव प्रदान करते हैं. साथ ही, एडवेंचर के शौकीन कोटा किनाबालु और पेरहेंटियन द्वीप पर ट्रेकिंग और स्कूबा डाइविंग का आनंद ले सकते हैं. मलेशिया हर तरह के पर्यटकों के लिए एक परफेक्ट डेस्टिनेशन है.
(भाषा के इनपुट के साथ)
stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news
English News