नई दिल्ली. येस मैडम (YesMadam) नाम की एक कंपनी है. इस कंपनी ने मेंटल हेल्थ को लेकर इंटरनल सर्वे कराया. करीब 100 कर्मचारियों ने कबूल किया था कि वे तनाव महसूस कर रहे हैं. येसमैडम ने उस सभी कर्मचारियों को निकाल दिया. पहले से ही तनाव में काम कर रहे लोगों को जब नौकरी से निकाला गया तो मानो उन पर मुसीबतों का पहाड़ टूट पड़ा. यही वह मुश्किल दौर होता है, जब लोगों को साहस और सहानुभूति की दरकार होती है. इसी मुश्किल समय में एक और कंपनी आई और येसमैडम से निकाले गए 100 कर्मचारियों से आवेदन मांग लिए. दूसरी कंपनी की खूब तारीफ हो रही है, जबकि येसमैडम की आलोचना.
येसमैडम से निकाले गए कर्मचारियों से गुरुग्राम स्थित कंपनी मैजिकपिन (Magicpin) ने आवेदन आमंत्रित किए हैं. यह कंपनी फूड डिलीवरी करती है. मैजिकपिन के क्रिएटिव डायरेक्टर माधव शर्मा ने लिंक्डइन पर एक पोस्ट लिखी है. उन्होंने लिखा है, “यह कैंपेन बिना किसी तनाव के सफलतापूर्वक पूरा किया गया.” उनके पोस्ट में दो मैजिकपिन के कर्मचारियों की तस्वीरें भी थीं, जो हेलमेट पहने हुए पोस्टर पकड़े हुए थे. एक पोस्टर पर लिखा था, No Madam, Stressed Employees Can Perform! Because They Care! यानी – नो मैडम, तनाव से जूझ रहे कर्मचारी भी अच्छा प्रदर्शन कर सकते हैं, क्योंकि वे फिक्र करते हैं.” दूसरे पोस्टर पर लिखा था, Magicpin invites laid-off employees to join across departments यानी – ले-ऑफ किए गए कर्मचारियों को मैजिकपिन अलग-अलग विभागों में आवदेन के लिए आमंत्रित करता है. इसके संदेश के साथ HR टीम का ईमेल आईडी भी दिया गया है.
बता दें कि येसमैडम (YesMadam) कंपनी ने अपने एक एक इंटरनल मेंटल हेल्थ सर्वे के बाद करीब 100 कर्मचारियों को नौकरी से निकाल दिया था, जिनमें से ज्यादातर ने कहा था कि वे अत्यधिक तनाव महसूस कर रहे हैं. येसमैडम लोगों को उनके घरों तक सैलून सर्विस मुहैया कराती है. इसके यूजर घर पर स्पा, सैलून, फेशियल इत्यादी की सेवाएं बुक करा सकते हैं.
मैजिकपिन की सराहनाMagicpin की इस पहल की सोशल मीडिया पर जमकर सराहना हुई. कई लोगों ने इसे कर्मचारियों की मेंटल हेल्थ को प्राथमिकता देने की एक बेहतरीन मिसाल बताया. एक यूजर ने लिखा, “माधव शर्मा, शानदार पहल! हमें अपनी मेंटल हेल्थ को हमेशा प्राथमिकता देनी चाहिए.” वहीं, एक अन्य व्यक्ति ने इसे यादगार और सराहनीय घटना बताया.
मैजिकपिन की इस पहल ने न केवल येसमैडम के कर्मचारियों को, बल्कि अन्य इच्छुक लोगों का ध्यान भी खींचा. लिंक्डइन पोस्ट के कमेंट सेक्शन में कई लोगों ने मैजिकपिन में नौकरी के मौकों के बारे में पूछताछ की. इस पर माधव शर्मा ने जवाब दिया कि मैजिकपिन में कोई भी व्यक्ति अपना रेज़्यूमे भेज सकता है.
YesMadam के फैसले पर सवालयेसमैडम के फैसले की कड़ी आलोचना हो रही है. एक व्यक्ति ने नाराजगी जताते हुए लिखा, “यह शर्मनाक है कि ईमानदारी से तनाव के बारे में बात करने की वजह से किसी की नौकरी चली जाए. येसमैडम, आपने समस्या की जड़ काटने की बजाय कर्मचारियों को ही निकाल दिया. आपने उन्हें निकाला, जो अपनी बात रखने की हिम्मत रखते थे.
Tags: Jobs, Mental Health Awareness, Retail companyFIRST PUBLISHED : December 10, 2024, 10:44 IST
stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news
English News