Who is Abhishek Lodha: रतन टाटा ने अपनी शख्सियत की लोगों पर ऐसी गहरी छाप छोड़ी है कि बड़े-बड़े उद्योगपति भी उनसे सामाजिक कल्याण की प्रेरणा ले रहे हैं. देश के सबसे बड़े रियल एस्टेट बिजनेस समूह लोढ़ा ग्रुप ने भी टाटा ग्रुप के नक्शेकदम पर चलने का फैसला किया है. इसके लिए लोढ़ा ग्रुप ने करीब 20 हजार करोड़ रुपये दान देने का फैसला किया है. अभिषेक लोढ़ा और उनके परिवार ने मैक्रोटेक डेवलपर्स में अपनी हिस्सेदारी का एक बड़ा हिस्सा लोढ़ा फ्लिनथ्रोपी फाउंडेशन को दान करने का फैसला किया है. इस फाउंडेशन में जाने वाला यह पैसा विभिन्न सामाजिक कार्यक्रमों में खर्च किया जाएगा.
पूरे बिजनेस जगत में अभिषेक लोढ़ा के इस फैसले की चर्चा हो रही है. लोग यह जानना चाह रहे हैं कि आखिर कौन हैं अभिषेक लोढ़ा, जिन्होंने इतनी बड़ी रकम समाज की भलाई के लिए दान में दे दी. आइये आपको बताते हैं बिजनेसमैन अभिषेक लोढ़ा के बारे में
अभिषेक लोढ़ा, लोढ़ा ग्रुप के प्रमोटर हैं और उनका परिवार मैक्रोटेक डेवलपर्स लिमिटेड में अपनी हिस्सेदारी बड़ी हिस्सेदारी रखता है. मैक्रोटेक डेवलपर्स देश के टॉप रियल एस्टेट डेवलपर में से है. यह लोढ़ा ब्रांड के तहत प्रॉपर्टीज बेचता है. अभिषेक लोढ़ा ने एक अहम फैसला लेते हुए अपनी कमाई का बड़ा हिस्सा परमार्थ इकाई लोढ़ा फिलन्थ्रपी फाउंडेशन को हस्तांतरित करेंग. इसकी कुल कीमत करीब 20,000 करोड़ रुपये बैठती है.
रतन टाटा से प्रभावित हुए अभिषेक लोढ़ा
राष्ट्रीय तथा सामाजिक कार्यों के लिए अपनी संपत्ति का एक बड़ा हिस्सा आवंटित करने के परिवार के फैसले पर मैक्रोटेक डेवलपर्स के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) अभिषेक लोढ़ा ने कहा, ‘‘ करीब 100 वर्ष पहले टाटा परिवार ने अपने उद्यम में अपनी हिस्सेदारी का एक बड़ा हिस्सा टाटा ट्रस्ट को दे दिया था. भारत पर इस कदम का व्यापक प्रभाव हुआ और टाटा ट्रस्ट द्वारा किया गया अच्छा कार्य मेरे लिए एक बड़ी प्रेरणा रहा है.’’
क्या है लोढ़ा फिलन्थ्रॉफी फाउंडेशन
लोढ़ा फिलन्थ्रपी फाउंडेशन एक गैर-लाभकारी संगठन है. यह अपनी समस्त आय तथा परिसंपत्तियों का उपयोग केवल राष्ट्रीय और सामाजिक उत्थान के कार्यों के लिए करता है. कंपनी बयान के अनुसार, ‘‘ एलपीएफ की प्रारंभिक निधि करीब 20,000 करोड़ रुपये (2.5 अरब अमेरिकी डॉलर) होगी।’’
Tags: Business news, High net worth individuals, Ratan tataFIRST PUBLISHED : October 31, 2024, 11:18 IST
stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news
English News