Los Angeles Fire : आग से घर ही नहीं होम इंश्‍योरेंस मार्केट भी हो जाएगी ‘खाक’

spot_img

Must Read

Last Updated:January 10, 2025, 14:42 ISTLos Angeles Fire News- विशेषज्ञों का मानना है कि लॉस एंजिल्‍स की आग से बीमा बाजार पर बड़ा प्रभाव पड़ सकता है. आरएएनडी के अर्थशास्त्री लॉयड डिक्सन ने कहा कि बीमा की प्रीमियम दरों में वृद्धि की आशंका है.विशेषज्ञों का मानना है कि इन आग से बीमा बाजार पर बड़ा प्रभाव पड़ सकता है. नई दिल्‍ली. अमेरिका के लॉस एंजिल्स में लगी भीषण आग में कम से कम पांच लोगों की मौत हो गई है और करीब 1.8 लाख लोगों के विस्‍थापित होने का खतरा है. पैसिफिक पालिसैड्स इलाके में भड़की इस आग ने हजारों इमारतों को नुकसान पहुंचाया है. कई इलाके राख में तब्दील हो गए हैं. लॉस एंजिल्स काउंटी के शेरिफ रॉबर्ट लूना ने भीषण आग से हुई तबाही की तुलना परमाणु बम के हमले के बाद होने वाले नुकसान से की है. जंगल की इस आग ने न केवल घरों और व्यवसायों को भारी नुकसान पहुंचाया, बल्कि कैलिफोर्निया के होम इंश्‍योरेंस बाजार की भी चूलें हिला दी हैं. जंगल की आग के बढ़ते जोखिम और बीमा कंपनियों के राज्य से पीछे हटने के कारण पहले से ही दिक्‍कतों से जूझ रही राज्‍य की होम इंश्‍योरेंस मार्केट को अब अधिक चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है.

लॉस एंजिल्स की आग ने पैसिफिक पालिसेड्स को सबसे अधिक प्रभावित किया है. यह क्षेत्र प्रशांत महासागर और सांता मोनिका पर्वत के बीच स्थित है. पैसिफिक पालिसेड्स को दक्षिणी कैलिफोर्निया के उन पांच क्षेत्रों में सूचीबद्ध किया है, जहां जंगल की आग का सबसे अधिक खतरा है. यही वजह है कि यहां घरों का बीमा भी कंपनियां बहुत कम करती है. कैलिफोर्निया में जंगल की आग, बाढ़ और अन्य प्राकृतिक आपदाओं के बढ़ते जोखिम के कारण बीमा कंपनियां तेजी से बाजार से बाहर हो रही हैं. 2023 में राज्य में शीर्ष 12 बीमा कंपनियों में से 7 ने नई होम इंश्‍योरेंस पॉलिसी जारी करना बंद कर दिया था या बहुत कम पॉलिसियां जारी की. स्टेट फार्म, जो कैलिफोर्निया में एक प्रमुख बीमा कंपनी थी, ने पिछले साल 72,000 घरों और अपार्टमेंट्स का कवरेज बंद कर दिया.

होम इंश्‍योरेंस संकट और FAIR योजनासमाचार एजेंसी एपी की एक रिपोर्ट के अनुसार, जिन गृहस्वामियों को नियमित बीमा नहीं मिल पाता, वे फेयर एक्सेस टू इंश्योरेंस रिक्वायरमेंट्स (FAIR) योजना का सहारा लेते हैं. यह योजना उन लोगों के लिए बनाई गई थी, जिन्हें निजी बीमा कंपनियों से कवरेज नहीं मिल पाता. FAIR योजना केवल बुनियादी संपत्ति क्षति को कवर करती है और इसकी सीमा $3 मिलियन तक है. हालांकि, पैसिफिक पालिसेड्स जैसे उच्च मूल्य वाले क्षेत्रों में घरों की औसत कीमत $3.3 मिलियन से अधिक है, जिससे यह कवरेज अपर्याप्त साबित होती है.

क्या FAIR योजना दिवालिया हो सकती है?FAIR योजना मुख्य रूप से ग्राहकों द्वारा खरीदी गई पॉलिसियों से वित्त पोषित होती है. FAIR योजना की प्रवक्ता हिलेरी मैकलीन का कहना है कि लॉस एंजिल्‍स क्षेत्र की आग से हुए कुल नुकसान का आकलन करने में वर्षों लग सकते हैं. एफएआईआर योजना के पास वर्तमान में $700 मिलियन नकद राशि है. साथ ही $2.5 बिलियन पुनर्बीमा से मिली राशि है. हिलेरी का कहना है कि FAIR योजना के पास सभी दावों का भुगतान करने के लिए पर्याप्त संसाधन हैं.

बीमा बाजार पर आग का प्रभावविशेषज्ञों का मानना है कि इन आग से बीमा बाजार पर बड़ा प्रभाव पड़ सकता है. आरएएनडी के अर्थशास्त्री लॉयड डिक्सन ने कहा कि बीमा की प्रीमियम दरों में वृद्धि की आशंका है. कैलिफोर्निया बीमा आयुक्त रिकार्डो लारा ने कहा कि राज्य ने नई नियमावली लागू की है, जो बीमा कंपनियों को जलवायु परिवर्तन के जोखिमों को ध्यान में रखते हुए दरें निर्धारित करने की अनुमति देती है.

नई नियमावली और उपभोक्ताओं पर प्रभावनई नियमावली के तहत बीमा कंपनियां पुनर्बीमा (खुद के लिए बीमा) की लागत उपभोक्ताओं पर डाल सकती हैं. यह कदम बीमा कंपनियों को वित्तीय स्थिरता प्रदान करने के लिए उठाया गया है. हालाकि, इससे प्रीमियम दरों में वृद्धि हो सकती है. पिछले महीने, फार्मर्स बीमा कंपनी ने नई पॉलिसियां जारी करना फिर से शुरू कर दिया है। हालांकि, उपभोक्ता अधिकार संगठन कंज्यूमर वॉचडॉग का कहना है कि नई नियमावली के कारण बीमा कंपनियों को दरें बढ़ाने में आसानी हो सकती है.

कैलिफोर्निया की चुनौतीकैलिफोर्निया के लिए यह एक बड़ी चुनौती है कि वह कैसे बीमा बाजार को स्थिर रखे और निवासियों को उचित दरों पर कवरेज प्रदान करे. राज्य ने हाल ही में बीमा कंपनियां के लिए आग से प्रभावित क्षेत्रों में कवरेज एक साल तक नहीं छोड़ सकती. इस आग ने यह स्पष्ट कर दिया है कि जलवायु परिवर्तन के बढ़ते प्रभावों के बीच गृह बीमा बाजार को स्थिर रखना कितना कठिन है. आने वाले समय में, राज्य को न केवल बीमा कंपनियों के लिए अनुकूल माहौल बनाना होगा, बल्कि उपभोक्ताओं के हितों की भी रक्षा करनी होगी.

stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -