अमेरिका को बहुत महंगा कहने वाले देख लें ये नंबर, कितना सस्ता है वहां पेट्रोल

spot_img

Must Read

नई दिल्ली. भारत में पेट्रोल की कीमतों का औसत निकाला जाए तो यह 100 रुपये के आसपास ही होगा. दिल्ली में जहां इसकी मौजूदा कीमत 94 रुपये के करीब है तो मुंबई यह 103 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है. इसी तरह देश के कई शहरों में पेट्रोल की कीमत 100 रुपये से ऊपर निकली हुई है. आप सोच रहे होंगे कि अचानक पेट्रोल की कीमतों पर बात क्यों? अभी तो दाम में भी कोई वृद्धि नहीं हुई है. दरअसल, यूएस में पेट्रोल यानी गेसोलीन की कीमत में काफी बड़ी गिरावट देखने को मिली है और वहां जो कीमतें अब हैं उसने यहां पेट्रोल की कीमतों पर सवालिया निशान लगा दिए हैं.

यूएस में पेट्रोल की कीमत 2021 के बाद पहली बार औसतन 3 डॉलर प्रति गैलन पर आ गई हैं. अब पहली नजर में तो यही लगेगा की एक्सचेंज रेट के हिसाब से 3 डॉलर भारतीय करेंसी में 254 रुपये से अधिक होगा तो इसमें दिक्कत क्या है, अगर हमारे यहां पेट्रोल 100 रुपये का मिल रहा है. इसमें एक छोटा सा फैक्ट और जोड़कर देखें तो तस्वीर पूरी बदल जाती है.

1 लीटर=1 गैलन नहींजो लोग नहीं जानते उन्हें बता दें कि 1 गैलन में 3.78 लीटर होते हैं. लगभग 4 लीटर पेट्रोल के लिए यूएस में 3 डॉलर का भुगतान किया जा रहा है. 254 रुपये में वहां 3.78 लीटर पेट्रोल मिल रहा है. यानी 1 लीटर पेट्रोल की कीमत 68 रुपये से भी कम हुई. अब इसकी तुलना भारत में आप 1 लीटर पेट्रोल से करिए. दिल्ली में पेट्रोल 94.77 रुपये का है. मुंबई में 103.50, कोलकाता में 105.01 और चेन्नई में इसकी कीमत 100.80 रुपये है. चारों महानगरों में अगर दिल्ली को छोड़ दिया जाए तो बाकी 3 शहरों में पेट्रोल की कीमत 100 रुपये से अधिक है.

3 डॉलर भी नहीं कीमतयूएस के एक राज्य ओकलाहोमा में तो पेट्रोल की कीमत 3 डॉलर प्रति गैलन भी नहीं है. वहां 3.78 लीटर पेट्रोल मात्र 2.42 डॉलर का मिल रहा है. भारतीय करेंसी में देखें तो लगभग 4 लीटर पेट्रोल ओकलाहोमा में मात्र 205 रुपये में मिल जा रहा है. यानी जितनी कीमत में यहां 1 लीटर पेट्रोल मिलता है. उससे थोड़ा ज्यादा पैसे देकर आप यूएस में 2 लीटर पेट्रोल खरीद सकते हैं.

सबसे बड़ा ऑयल प्रोड्यूसरभारत जहां अपनी जरूरत का अधिकांश कच्चा तेल बाहर से आयात करता है तो वहीं यूएस दुनिया का सबसे बड़ा क्रूड ऑयल प्रोड्यूसर है. यूएस की सरकारी वेबसाइट एनर्जी इन्फोर्मेशन एडमिनिस्ट्रेशन के अनुसार, यूएस में हर दिन 1.29 करोड़ बैरल कच्चा तेल प्रतिदिन निकाला जाता है. कच्चे तेल के उत्पादन में यूएस सऊदी अरब और रूस से भी आगे हैं जिन्हें आमतौर पर सबसे बड़े ऑयल प्रोड्यूसर के रूप में देखा जाता है.
Tags: Petrol and diesel, Petrol diesel pricesFIRST PUBLISHED : December 11, 2024, 13:53 IST

stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -