नई दिल्ली. विदेश से अपने देश पैसे भेजने (रेमिटेंस) में भारतीय लगातार तीसरे साल दुनियाभर में अव्वल रहे हैं. भारतीयों ने 2024 में $129 बिलियन (लगभग ₹10.7 लाख करोड़) स्वदेश भेजे हैं. पिछले वित्त वर्ष यानी 2023-24 में 8.95 लाख करोड़ रुपये रेमिटेंस के रूप में स्वदेश भेजे थे. विश्व बैंक की एक ब्लॉग पोस्ट के अनुसार, रेमिटेंस पाने में भारत के बाद मैक्सिको, चीन, फिलीपींस और पाकिस्तान का नंबर आता है. रेमिटेंस विदेशी मुद्रा अर्जित करने का एक जरिया है. भारत में खाड़ी देशों के अलावा अमेरिका, ब्रिटेन, ऑस्ट्रेलिया और कनाडा जैसे विकसित देशों रेमिटेंस आता है.
रिपोर्ट के अनुसार, इस साल रेमिटेंस की वृद्धि दर 5.8 फीसदी रही, जो 2023 में दर्ज 1.2 फीसदी से काफी अधिक है. महामारी के बाद आर्थिक सहयोग और विकास संगठन (OECD) के सदस्य देशों में नौकरी बाजार की रिकवरी को इस वृद्धि का मुख्य कारण बताया गया है. रिपोर्ट में यह भी बताया गया कि पिछले दशक में रेमिटेंस में 57 फीसदी की वृद्धि हुई है, जबकि प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (FDI) में 41 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है.
निम्न और मध्यम आय वाले देशों में बढ़ा रेमिटेंसविश्व बैंक ने कहा कि निम्न और मध्यम आय वाले देशों (LMICs) में रेमिटेंस प्रवाह 2024 में $685 बिलियन तक पहुंचने का अनुमान है. रिपोर्ट में यह भी कहा गया कि प्रेषण अन्य बाहरी वित्तीय प्रवाहों की तुलना में तेजी से बढ़ रहा है और इसमें भविष्य में और वृद्धि की संभावना है. दक्षिण एशिया में रेमिटेंस प्रवाह 2024 में 11.8 फीसदी की वृद्धि के साथ सबसे अधिक बढ़ने का अनुमान है. इस क्षेत्र में भारत, पाकिस्तान और बांग्लादेश प्रमुख योगदानकर्ता रहे.
2022 में 100 अरब डॉलर रेमिटेंस पाने वाला पहला देश बना था भारत2022 में प्रवासी भारतीयों ने 111.22 बिलियन डॉलर यानी करीब 9.28 लाख करोड़ रुपए भारत भेजे थे. इसी कारण भारत 100 बिलियन डॉलर (8.34 लाख करोड़ रुपए) से ज्यादा रेमिटेंस पाने वाला पहला देश बन गया था. विश्व बैंक के विशेषज्ञों का कहना है कि रेमिटेंस का इस्तेमाल गरीबी उन्मूलन, स्वास्थ्य और शिक्षा के वित्तपोषण, और परिवारों की वित्तीय समावेशन में किया जाना चाहिए. इससे राज्य और गैर-राज्य उद्यमों के लिए पूंजी बाजार तक पहुंच में सुधार हो सकता है.
Tags: Business news, Foreign investmentFIRST PUBLISHED : December 19, 2024, 09:08 IST
stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news
English News