सात महीनों के निचले स्तर पर भारत की ग्रोथ रेट, लोकसभा में सरकार ने माना- हां ये सच, लेकिन…

0
14
सात महीनों के निचले स्तर पर भारत की ग्रोथ रेट, लोकसभा में सरकार ने माना- हां ये सच, लेकिन…

नई दिल्ली. चालू वित्त वर्ष 2024-25 की दूसरी तिमाही में देश की आर्थिक विकास दर की रफ्तार सुस्त होकर 5.4 फीसदी रही है लेकिन देश की वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) मानती हैं कि आने वाले समय में ग्रोथ रेट रफ्तार पकड़ लेगी. वित्त मंत्री ने मंगलवार (17 दिसंबर) को लोकसभा में धीमी विकास दर पर जवाब दिया है.

लोकसभा में अनुदानों की सप्लीमेंटरी डिमांड्स के पहले बैच 2024-25 पर चर्चा का जवाब देते हुए  वित्त मंत्री ने कहा कि दूसरी तिमाही में जीडीपी ग्रोथ दर में कमी एक अस्थायी झटका है और आने वाली तिमाहियों में अर्थव्यवस्था में अच्छी ग्रोथ देखने को मिलेगी.

ज्यादातर अर्थव्यवस्थाओं के लिए चुनौतीपूर्ण रही दूसरी तिमाहीसीतारमण ने माना कि मौजूदा वित्तीय वर्ष की दूसरी तिमाही भारत और दुनिया की ज्यादातर अर्थव्यवस्थाओं के लिए चुनौतीपूर्ण रही है.

तीन सालों में 8.3 फीसदी रही है जीडीपी ग्रोथ रेटहालांकि, पिछले तीन सालों में भारत की जीडीपी ग्रोथ रेट औसतन 8.3 फीसदी रही है, जो एक स्थिर और सस्टेंड ग्रोथ है और ग्लोबल स्टैंडर्ड के मुताबिक, एक असाधारण उपलब्धि है. उन्होंने कहा कि यह भारत की स्थिति को दुनिया की सबसे तेजी से बढ़ती प्रमुख अर्थव्यवस्था के रूप में मजबूत करता है. वित्त मंत्री ने कहा, “मुझे आगे चलकर आर्थिक प्रदर्शन में सुधार की उम्मीद है.”

पहली तिमाही में 6.7 फीसदी रही थी जीडीपी ग्रोथवित्त मंत्री का जवाब ऐसे समय में आया है जब भारत की जीडीपी ग्रोथ उम्मीद से ज्यादा गिरकर चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में 5.4 फीसदी पर आ गई है, जो पहली तिमाही में 6.7 फीसदी थी.
Tags: Nirmala sitharamanFIRST PUBLISHED : December 17, 2024, 17:26 IST

stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news

English News

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here