फेसबुक पर हुई लड़की से दोस्‍ती, फिर फोन पर मिट्ठी-मिट्ठी बातें और हो गया कांड

spot_img

Must Read

हाइलाइट्सफेसबुक पर हुई थी लड़की से दोस्‍ती. कुछ दिन बाद फोन पर होने लगी बातें. लड़की ने क्रिप्‍टो में निवेश को उकसाया. नई दिल्ली. फेसबुक पर अनजान लड़की से दोस्ती करना एक युवक को भारी पड़ गया. इमोशनल कहानी सुनाकर विश्वास जीतने वाली लड़की ने उसे ऑनलाइन क्रिप्टो ट्रेडिंग के झांसे में फंसा दिया. मोटे मुनाफे का सपना दिखाकर पैसे निवेश कराए गए. प्‍लेटफार्म पर बंपर रिटर्न भी दिखाया गया. लेकिन, बात जब पैसे निकालने की आई तो लड़की ‘फुर्र’ हो गई. कुल मिलाकर लड़की की चिकनी-चुपड़ी बातों में आए शख्‍स ने 25 लाख रुपये गवां दिए. अब नई दिल्‍ली की नॉर्थ ईस्ट जिले की साइबर थाना पुलिस में मामला दर्ज कराया गया है.

साइबर क्राइम का शिकार हुआ 33 वर्षीय युवक भजनपुरा इलाके में अपने परिवार के साथ रहता है और एक प्राइवेट कंपनी में स्टेट हेड है.पीड़ित ने बताया कि तनिषा शर्मा नाम की एक लड़की ने फेसबुक पर दोस्ती की. उसने बताया कि वह कोलकाता में अपने अंकल के साथ रहती है और माता-पिता का एक सड़क दुर्घटना में निधन हो चुका है. बाद में दोनों के बीच फोन पर भी बातचीत होने लगी.

क्रिप्‍टो ट्रेडिंग का दिया झांसा अगस्त में तनिषा ने बताया कि वह ऑनलाइन क्रिप्टो ट्रेडिंग करती है. इस काम में खूब मुनाफा है. तनिषा ने बलबीर नाम के एक शख्स से भी उसकी बात करवाई. लड़की और बलबीर ने पहले युवक को एक वॉट्सऐप ग्रुप से जोड़ा और फिर एक ट्रेडिंग वेबसाइट paybitopro.in से जोड़ा.

22 हजार लगाने पर तीन दिन में 30 हजार मुनाफे का लालच ट्रेडिंग वेबसाइट पर जुड़ने के बाद बलबीर और तनिषा ने पीडित व्‍यक्ति को मोटा लालच दिया. उसे बताया गया कि 22,000 रुपये निवेश करने पर तीन दिन में उसे 52,000 रुपये मिलेंगे. इसके बाद 72,000 रुपये की ट्रेडिंग करने का कॉन्ट्रैक्ट साइन कराया गया. हर मुनाफे पर 30 फीसदी कमीशन बलबीर को देना अनिवार्य कर दिया गया.

पैसा निकालने के लिए भी पैसे देने का झांसा एक दिन अचानक वेबसाइट बंद हो गई तो नया यूआरएल paybitopro.vip दिया गया. कुछ समय बाद जब पीडित ने पैसा निकालने की कोशिश की, तो कस्टमर केयर ने अकाउंट वेरिफिकेशन के नाम पर 20% राशि जमा कराने को कहा.तनिषा ने भी युवक को भरोसा दिलाने के लिए कुछ पैसे जमा कराए.

युवक ने 16 अक्टूबर तक कुल 25 लाख रुपये तनिषा और बलबीर के बताए अकाउंट्स में भेज दिए. इसके बाद भी पैसे नहीं निकले और कस्टमर केयर ने नया बहाना बनाते हुए और रकम मांगी. तनिषा और बलबीर ने स्थिति पर अनजान बनने का नाटक किया, जिससे युवक को ठगी का अहसास हुआ. इसके बाद उसने नेशनल साइबर क्राइम रिपोर्टिंग पोर्टल (NCRP) पर 18 अक्टूबर को शिकायत दर्ज कराई.
Tags: Cyber Crime News, Cyber Fraud, Online fraudFIRST PUBLISHED : November 16, 2024, 13:37 IST

stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -