इस बैंक में सरकार बेचेगी 61 फीसदी हिस्‍सेदारी, दिसंबर तक पूरी तरह हो जाएगा प्राइवेट

Must Read

Last Updated:May 05, 2025, 14:26 ISTIDBI Stake Sale : सरकार ने आईडीबीआई बैंक में 61 फीसदी हिस्‍सेदारी बेचने की तैयारी पूरी कर ली है. वित्‍त विभाग के सचिव का कहना है कि इसी साल दिसंबर तक इस सौदे को पूरा कर लिया जाएगा. आईडीबीआई बैंक का कुल मार्केट …और पढ़ेंआईडीबीआई बैंक में सरकार अपनी कुल हिस्‍सेदारी बेचने की तैयारी में है. हाइलाइट्ससरकार IDBI बैंक में 61% हिस्सेदारी बेचेगी.दिसंबर तक IDBI बैंक पूरी तरह निजी होगा.सरकार और LIC की हिस्सेदारी 2.51 लाख करोड़ रुपये की है.नई दिल्‍ली. सरकार ने एक और बैंक में 61 फीसदी हिस्‍सेदारी बेचने की तैयारियां शुरू कर दी हैं. अभी तक सरकार को इस बाबत कई प्रस्‍ताव भी मिल चुके हैं और माना जा रहा है कि साल 2025 के आखिर तक यह काम पूरा हो जाएगा और बैंक पूरी तरह से निजी हाथों में चला जाएगा. अभी इस बैंक में 30 फीसदी हिस्‍सेदारी सरकार की है और करीब इतनी ही हस्‍सेदारी सरकारी बीमा कंपनी एलआईसी की भी है. दोनों ही अपनी हिस्‍सेदारी को बेचकर इस बैंक से पूरी तरह निकलना चाहते हैं.

वित्‍त सेवा विभाग के सचिव एम नागराजू ने बताया कि सरकार आईडीबीआई बैंक (IDBI Bank) में अपनी पूरी हिस्‍सेदारी साल 2025 के आखिर तक बेचना चाहती है. उन्‍होंने कहा कि इसी साल विनिवेश की यह प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी और आईडीबीआई बैंक पूरी तरह निजी हाथों में चला जाएगा. अभी इस बैंक में केंद्र सरकार की हिस्‍सेदारी 30.48 फीसदी तो एलआईसी की हिस्‍सेदारी 30.24 फीसदी है. दोनों का मिलाकर करीब 61 फीसदी हिस्‍सा इस बैंक में है.

2023 से ही चल रही प्रक्रियासचिव के अनुसार, इस बैंक में सरकारी हिस्‍सेदारी बेचने की तैयारी जनवरी, 2023 से ही चल रही है. तब कई रुचिपत्र भी मिले थे और अब इसमें से बोलीदाताओं का नाम छांटा जा रहा है. पिछले महीने 9 अप्रैल को दीपम के सचिव अरुनिश चावला ने कहा था कि आईडीबीआई बैंक में सरकारी हिस्‍सेदारी बेचने की प्रक्रिया चल रही है, जिसमें मूल्‍यांकन से लेकर अन्‍य सभी नियामकीय काम जारी हैं.

47 हजार करोड़ के विनिवेश का लक्ष्‍यकेंद्र सरकार ने वित्‍तवर्ष 2025-26 में करीब 47,000 करोड़ रुपये के विनिवेश का लक्ष्‍य रखा है. इस लक्ष्‍य को पूरा करने में आईडीबीआई बैंक बड़ी भूमिका निभा सकता है. अगर सरकार ने यह विनिवेश पूरा कर लिया तो उसे हजारों करोड़ रुपये की आमदनी होगी. विनिवेश को पूरा करने के लिए सरकार ने मोनेटाइजेशन स्‍कीम भी शुरू की है. इसके तहत घाटे में चल रही सरकारी कंपनियों में हिस्‍सेदारी बेचने की प्रक्रिया शुरू की गई है.

कितना है बैंक का एसेटआईडीबीआई बैंक का कुल मार्केट कैप 2024 में 3,64,271 करोड़ रुपये था, जो मार्च 2025 में बढ़कर 4,11,661 करोड़ रुपये पहुंच गया है. इस तरह, सरकार और एलआईसी की कुल हिस्‍सेदारी यानी 61 फीसदी एसेट का मूल्‍य करीब 2,51,113 करोड़ रुपये होगा. इसमें से आधी हिस्‍सेदारी यानी करीब सवा लाख करोड़ रुपये की हिस्‍सेदारी केंद्र की है और करीब इतनी ही रकम एलआईसी को भी मिलेगी.
Location :New Delhi,Delhihomebusinessइस बैंक में सरकार बेचेगी 61 फीसदी हिस्‍सेदारी, दिसंबर तक हो जाएगा प्राइवेट

stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -