RBI New Governor Sanjay Malhotra: रेवेन्यू सेक्रेटरी संजय मल्होत्रा (Sanjay Malhotra) भारतीय रिजर्व बैंक के नए गवर्नर होंगे. वह मौजूदा गवर्नर शक्तिकांत दास की जगह लेंगे. केंद्र सरकार ने शक्तिकांत दास का कार्यकाल नहीं बढ़ाने का फैसला किया है. साल 2018 में RBI के गवर्नर के रूप में शक्तिकांत दास की नियुक्ति हुई थी. आइए जानते हैं कौन हैं संजय मल्होत्रा, जो आरबीआई की कमान संभालने जा रहे हैं-
बीकानेर से है खास नातामूल रूप से राजस्थान के बीकानेर के रहने वाले संजय मल्होत्रा की नियुक्ति को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने अपने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर उन्हें बधाई दी है. राजस्थान कैडर के 1990 बैच के आईएएस के अधिकारी मल्होत्रा ने आईआईटी कानपुर से कंप्यूटर साइंस में इंजीनियरिंग की डिग्री हासिल की है और प्रिंस्टन यूनिवर्सिटी, अमेरिका से पब्लिक पॉलिसी में मास्टर्स की पढ़ाई की है.
बीकानेर के निवासी एवं राजस्थान कैडर के IAS अधिकारी श्री संजय मल्होत्रा की भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर के रूप में नियुक्ति होने पर हार्दिक बधाई एवं अच्छे कार्यकाल के लिए शुभकामनाएं।
— Ashok Gehlot (@ashokgehlot51) December 9, 2024
stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news
English News