एयरबस का लाॅन्ग रेंज विमान A321XLR हुआ लाॅन्च, बिना रुके भर सकता है 8000 किलोमीटर से भी लंबी उड़ान

Must Read

नई दिल्ली. एविएशन इंडस्ट्री में एक नया अध्याय जोड़ते हुए एयरबस ने अपने अत्याधुनिक A321XLR विमान को दुनिया के सामने पेश किया है. “XLR” यानी “एक्स्ट्रा लॉन्ग रेंज” के साथ यह विमान गुरुवार को स्पेन की इबेरिया एयरलाइन के तहत पहली बार मैड्रिड से बोस्टन के लिए उड़ान भरते देखा गया.

182 सीटों वाला यह विमान अब तक का सबसे लंबी दूरी तय करने वाला सिंगल-आइल कमर्शियल एयरक्राफ्ट है, जिसकी अधिकतम रेंज 4,700 नॉटिकल मील (लगभग 8,704 किलोमीटर) है. इसकी क्षमता इतनी है कि न्यूयॉर्क से इस्तांबुल जैसी लंबी दूरी आसानी से तय की जा सकती है, जो लगभग 5,000 मील है.

30% कम ईंधन खपतएयरबस का दावा है कि यह विमान प्रति सीट 30% कम ईंधन खपत करता है, जो इसे पर्यावरण के अनुकूल और आर्थिक रूप से कुशल बनाता है. इसकी लंबी रेंज का मतलब है कि यह उन रूट्स पर भी उड़ान भर सकता है जहां बड़े विमानों का संचालन मुश्किल या महंगा होता है. उदाहरण के तौर पर, आयरलैंड की एयरलाइन एर लिंगस अगले साल इस विमान की मदद से डबलिन से नैशविल और इंडियानापोलिस जैसे नए रूट शुरू करने की योजना बना रही है.

यात्रा अनुभव और इंटीरियरएयरबस A321XLR का केबिन डिजाइन ऐसा है जो सीमित जगह का बेहतर उपयोग करते हुए यात्रियों को आरामदायक अनुभव प्रदान करता है. बिजनेस क्लास में फ्लैट-बेड सीटें हैं जो लंबी उड़ानों में प्रीमियम अनुभव देती हैं, हालांकि इनकी चौड़ाई बड़े विमानों की तुलना में थोड़ी कम है. इकोनॉमी क्लास में यात्रियों को बड़े विमानों जैसी सीट पिच और आधुनिक इनफ्लाइट एंटरटेनमेंट सिस्टम मिलता है. इसके अलावा, विमान में दो एडवांस फूड गैलरी भी हैं, जो यात्रियों के खाने-पीने के अनुभव को और भी शानदार बनाती हैं.

ओवरटूरिज्म से राहत की उम्मीदA321XLR जैसे विमान पर्यटन स्थलों पर भीड़भाड़ कम करने में मदद कर सकते हैं, क्योंकि यह उन कम भीड़भाड़ वाले गंतव्यों को जोड़ने में सक्षम हैं जो पहले बड़े विमानों के लिए संभव नहीं थे. उदाहरण के तौर पर, इटली के फ्लोरेंस शहर में अब शॉर्ट-टर्म रेंटल की-बॉक्स और गाइड्स के लाउडस्पीकर पर प्रतिबंध लगाया जा रहा है. वहीं, पोम्पेई में प्रतिदिन आने वाले पर्यटकों की संख्या सीमित की जा रही है. इसी तरह, वेनिस में “डे-ट्रिपर टैक्स” को बढ़ाने और नई प्रवेश व्यवस्था लागू करने की योजना बनाई गई है. लिस्बन और बाली जैसे स्थान भी पर्यटकों की संख्या को नियंत्रित करने के लिए कड़े कदम उठा रहे हैं.

एयरबस A321XLR के अलावा, इस हफ्ते विमानन क्षेत्र में अन्य बड़े अपडेट भी देखने को मिले. सिंगापुर एयरलाइंस ने दुनिया की सबसे लंबी नॉन-स्टॉप फ्लाइट (सिंगापुर से न्यूयॉर्क) में इस्तेमाल होने वाले A350-900 विमानों को अपडेट करने की योजना बनाई है. इन विमानों में फर्स्ट-क्लास सीटों को जोड़ा जाएगा. वहीं, एप्पल ने अपने एयरटैग में एक नई सुविधा शुरू की है, जिससे यात्री अपने खोए हुए सामान की लोकेशन सीधे एयरलाइंस को साझा कर सकते हैं. इसके अलावा, ट्रैवल टेक्नोलॉजी में भी कई नए इनोवेशन सामने आए हैं, जो यात्रियों के अनुभव को और बेहतर बनाएंगे.

A321XLR न केवल एविएशन इंडस्ट्री में एक मील का पत्थर साबित होगा, बल्कि यह पर्यावरणीय संतुलन और पर्यटन उद्योग के लिए भी एक नई उम्मीद लेकर आया है. यात्रियों के लिए यह आरामदायक और किफायती यात्रा का वादा करता है, वहीं ओवरटूरिज्म जैसे वैश्विक मुद्दों के समाधान में भी मददगार साबित होगा.
Tags: Business news, International flightsFIRST PUBLISHED : November 17, 2024, 13:07 IST

stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -