जयपुर. अडानी समूह राजस्थान में विभिन्न क्षेत्रों में 7.5 लाख करोड़ रुपये का निवेश करने की योजना बना रहा है. अडानी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकनॉमिक जोन लिमिटेड के प्रबंध निदेशक करण अडानी ने ‘राइजिंग राजस्थान शिखर सम्मेलन’ में यह ऐलान किया है. उन्होंने कहा कि कुल निवेश का 50 प्रतिशत अगले पांच वर्षों के भीतर निवेश किया जाएगा. इस समिट का शुभारंभ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने किया. इस मौके पर उन्होंने कहा कि ‘रिफॉर्म, परफॉर्म और ट्रांसफॉर्म’ के मंत्र पर चलते हुए भारत ने जो विकास किया है वह हर क्षेत्र में नजर आता है. मोदी ने कहा कि आज दुनिया का हर ‘एक्सपर्ट व इन्वेस्टर’ भारत को लेकर उत्साहित है.
करण अडानी ने कहा, ‘‘ अदाणी समूह विभिन्न क्षेत्रों में 7.5 लाख करोड़ रुपये से अधिक निवेश करने की योजना बना रहा है.’’ उन्होंने कहा कि कंपनी की योजना दुनिया का सबसे बड़ा एकीकृत ऊर्जा परिवेश बनाने की है, जिसमें 100 गीगावाट नवीकरणीय ऊर्जा, 20 लाख टन हाइड्रोजन और 1.8 गीगावाट जलविद्युत परियोजनाओं से संबंधित ऊर्जा शामिल हो.’’ उन्होंने कहा कि इस निवेश से राजस्थान में हरित रोजगार के अवसर उत्पन्न होंगे.
समिट में पीएम मोदी ने क्या कहा
इस समिट में पीएम मोदी ने कहा,‘‘आज दुनिया का हर एक्सपर्ट, हर इन्वेस्टर भारत को लेकर उत्साहित है. रिफॉर्म, परफॉर्म, ट्रांसफार्म के मंत्र पर चलते हुए भारत ने जो विकास किया है वह हर क्षेत्र में नजर आता है.’’ मोदी ने कहा कि आज दुनिया को एक ऐसी अर्थव्यवस्था की जरूरत है जो बड़े से बड़े संकट के दौरान भी मजबूती से चलती रहे. उसमें रुकावट न आएं. उन्होंने कहा कि इसके लिए भारत में व्यापक ‘मैन्युफैक्चरिंग बेस’ का होना बहुत जरूरी है.
उन्होंने कहा कि भारत ने दिखाया है कि कैसे डिजिटल प्रौद्योगिकी का लोकतंत्रीकरण (डेमोक्रेटाइजेशन), हर क्षेत्र और हर वर्ग को फायदा पहुंचा रहा है. उन्होंने कहा कि भारत दुनिया को ‘डेमोक्रेसी, डेमोग्राफी व डेटा’ की असली ताकत दिखा रहा है. प्रधानमंत्री ने कहा कि हमारी सरकार विकास भी, विरासत भी, इस मंत्र पर चल रही है और इसका बहुत बड़ा लाभ राजस्थान को हो रहा है.
(भाषा से इनपुट के साथ)
Tags: Adani Group, Gautam AdaniFIRST PUBLISHED : December 9, 2024, 13:33 IST
stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news
English News