The Girlfriend: अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना स्टारर ‘पुष्पा 2’ बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है. पुष्पा की श्रीवल्ली यानि रश्मिका मंदाना की अगली फिल्म ‘द गर्लफ्रेंड’ को लेकर बड़ा अपडेट सामने आ चुका है. सोशल मीडिया पर फिल्म का एक पोस्टर शेयर कर मेकर्स ने बताया कि फिल्म का टीजर 9 दिसंबर को आउट होगा. खास बात है कि फिल्म के टीजर में रश्मिका मंदाना के रूमर्ड बॉयफ्रेंड विजय देवरकोंडा ने आवाज दी है.
मेकर्स ने पोस्टर के साथ कैप्शन में लिखा, “विजय देवरकोंडा दुनिया को ‘द गर्लफ्रेंड’ से परिचित करवाएंगे. ‘द गर्लफ्रेंड’ का टीजर 9 दिसंबर को सुबह 11 बजकर 7 मिनट पर रिलीज होगा.”
जानकारी के अनुसार फिल्म के टीजर के लिए रश्मिका मंदाना के खास दोस्त अपनी आवाज देंगे. फिल्म मेकर राहुल रविंद्रन की ‘द गर्लफ्रेंड’ का एक टीजर हाल ही में मलयालम सहित पांच भाषाओं में जारी किया गया था.
फैंस से ‘नेशनल क्रश’ का टैग पाने वाली अभिनेत्री रश्मिका मंदाना सोशल मीडिया पर एक्टिव रहती हैं और अक्सर एक से बढ़कर एक पोस्ट शेयर कर फैंस का मनोरंजन करती रहती हैं. रश्मिका ने अपने एक पोस्ट में बताया था कि उन्हें किताबों का शौक है और उन्हें पढ़ना पसंद है. रश्मिका ने इंस्टाग्राम पर बेस्ट सेलिंग लेखिका एना हुआंग की किताब ‘किंग ऑफ रॉथ’ की फोटो शेयर की. उन्होंने बताया था कि वह सातवीं किताब पढ़ रही हैं.
वर्कफ्रंट की बात करें तो रश्मिका मंदाना अपनी हालिया फिल्म ‘पुष्पा: द रूल’ की रिलीज को लेकर छाई हुई हैं. अल्लू अर्जुन स्टारर इस फिल्म का निर्देशन सुकुमार ने किया है. ‘पुष्पा 2’ में रश्मिका और अल्लू अर्जुन के साथ फहाद फासिल भी अहम रोल में हैं. रश्मिका की झोली में लक्ष्मण उतेकर की ऐतिहासिक ड्रामा ‘छावा’ भी है. छत्रपति शिवाजी महाराज के बेटे छत्रपति संभाजी महाराज के जीवन पर आधारित फिल्म में रश्मिका के साथ विक्की कौशल लीड रोल में नजर आएंगे.
रश्मिका के पास साजिद नाडियाडवाला के बैनर तले बन रही सलमान खान की फिल्म ‘सिकंदर’ भी है. फिल्म साल 2025 में ईद पर रिलीज होगी.
bollywood news. bollywood, latest bollywood news, bollywood hindi news, news bollywood, hindi bollyywood news, today bollywood news, bollywood news update, news update, entertainment news, mumbai news, bollywood news hindi,bollywood movies, bollywood movie
English News