अंकुर सैनी/सहारनपुर: रोजगार के लिए भटक रहे प्रशिक्षित युवाओं के लिए राहत भरी खबर है. मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास योजना में उद्योग एवं सेवा क्षेत्र में स्वरोजगार स्थापित करने के लिए युवाओं को पांच लाख तक का ब्याज मुक्त ऋण दिया जाएगा. इसके लिए युवाओं को ऑनलाइन आवेदन करना होगा. उद्योग विभाग युवाओं को स्वरोजगार स्थापित करने के लिए पांच लाख रुपये का ब्याज मुक्त ऋण दिलाएगा. इस योजना का लाभ सबसे अधिक हस्तशिल्पियों को होगा.
आवेदक को विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना, एक जनपद एक उत्पाद, टूलकिट योजना, अनुसूचित जाति, जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग प्रशिक्षण योजना आदि के तहत प्रशिक्षित होना चाहिए. इसके अलावा राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान आदि से प्रशिक्षित युवा भी इस योजना के पात्र होंगे. परियोजना लागत या अधिकतम पांच लाख रुपये, जो भी कम हो के सापेक्ष लिए गए बैंक ऋण का ब्याज परियोजना के वित्तपोषण के चार वर्षों तक राज्य सरकार द्वारा वहन किया जाएगा.
ऑनलाइन करना होगा आवेदन, 12वीं पास को मिलेगी प्राथमिकता
उप आयुक्त उद्योग वी.के कौशल ने लोकल 18 से बात करते हुए बताया कि हाल ही में शुरू हुई मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान योजना के तहत जनपद को दो हजार इकाई स्थापित करने का लक्ष्य मिला है. इसके लिए आवेदन ऑनलाइन ही किया जा सकेगा. आवेदन विभागीय वेबसाइट पर किया जाएगा. आवेदक की उम्र 21 से 40 साल के बीच होनी चाहिए. वह उत्तर प्रदेश का निवासी हो. शैक्षिक योग्यता कक्षा आठ पास रखी गई है. जबकि 12वीं पास को प्राथमिकता दी जाएगी. अधिक जानकारी उपायुक्त उद्योग जिला उद्योग प्रोत्साहन एवं उद्यमिता विकास केंद्र से ली जा सकती है.
Tags: Hindi news, Local18FIRST PUBLISHED : December 12, 2024, 14:57 IST
stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news
English News