Chhath Puja special train: छठ के लिए शनिवार को दिल्‍ली से बिहार जाएंगी ट्रेनें

Must Read

नई दिल्‍ली. भारतीय रेलवे छठ पूजा के लिए बिहार के विभिन्‍न शहरों के लिए 2 नवंबर को देशभर से करीब 164 स्‍पेशल ट्रेनें चला रहा हैं. इनमें से ज्‍यादातर उत्‍तर रेलवे की है जो दिल्‍ली से चलेंगी. रेलवे ने यात्रियों की सुविधा के लिए शेड्यूल जारी किया है. आप अपनी गंतव्‍य तक जाने वाली ट्रेन देखकर समय से घर से निकलें और सुविधाजनक यात्रा कर सकते हैं.

त्योहारों के अवसर पर कुल 7,296 विशेष गाड़ियां चलाई जा रही हैं, जबकि पिछले साल 4,500 विशेष गाड़ियां चलाई गई थीं. भारतीय रेल द्वारा छठ पर्व के दौरान यात्रियों की सुविधा के लिए फेस्टिवल स्पेशल ट्रेनें चलाने का फैसला किया है. इसके तहत ,उत्तर रेलवे द्वारा 71 विशेष ट्रेनें 2 नवंबर को अलग अलग स्‍टेशनों से चलेंगी.

अब आपको नहीं दिखेंगे ट्रेनों के नीले रंग के डिब्‍बे, रेलवे ने क्‍यों लिए बड़ा फैसला? जानें वजह

प्रमुख ट्रेनों का शेड्यूल देखें

04032 आनन्द विहार टर्मिनल से 05.15 सहरसा जंक्शन के लिए, 04080 दिल्ली जंक्शनसे 7.30 बजे वाराणसी जंक्शन के लिए, 04044 आनन्द विहार टर्मिनल से 11.15 बजे गोरखपुर के लिए, 04070 नई दिल्ली रात 12.20 बजे राजगीर के लिए, 04054 नई दिल्ली से 2. 20 बजे बरौनी जंक्शन के लिए, 02248 नई दिल्ली से 08. 25 बजे पटना जंक्शन के लिए, 03576 आनन्द विहार से टर्मिनल 10.15 बजे आसनसोल जंक्शन के लिए, 05220 आनन्द विहार टर्मिनल से 8 बजे मुज़फ़्फ़रपुर जंक्शन के लिए, 02418 दिल्ली जंक्शन से 09.30 प्रयागराज जंक्शन के लिए, 04036 नई दिल्ली से 1200 भागलपुर जंक्शन के लिए ट्रेन जाएगी.

ट्रेन में लटके झटके दिखा रही मैडम से TT ने पूछा, कहां है टिकट, ये देखो… कहकर किया कारनामा, दंग रह गए सब यात्री

इसके अलावा 04034 दिल्ली जंक्शन से 11.45 बजे जयनगर के लिए, 02270 लखनऊ चारबाग़ से 2.15 बजे छपरा जंक्शन के लिए, 05050 अमृतसर जंक्शन 12.45 बजे छपरा जंक्शन के लिए, 05733 अमृतसर जंक्शन से 04.25 बजे कटिहार जंक्शन के लिए, 04680 श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा 6. 40 बजे कामाख्या जंक्शन के लिए, 02564 नई दिल्ली 5. 55 बजे बरौनी जंक्शन के लिए, 02570 नई दिल्ली से 12.15 बजे दरभंगा जंक्शन के लिए,  02398 आनन्द विहार टर्मिनल से 08.20 बजे गया जंक्शन के लिए, 05284 आनन्द विहार टर्मिनल से 07. 00 बजे मुज़फ़्फ़रपुर जंक्शन के लिए, 02394 नई दिल्ली से 1.20 बजे पटना जंक्शन के लिए, 09310 हज़रत निज़ामुद्दीन 08. 20 बजे इन्दौर जंक्शन के लिए, 01492 हज़रत निज़ामुद्दीन से 10. 30 पुणे जंक्शन के लिए,  08476 हज़रत निज़ामुद्दीन से 10.30 बजे पुरी के लिए ट्रेन चलेगी.

Tags: Chhath Puja, Indian railway, Indian Railway newsFIRST PUBLISHED : November 1, 2024, 16:02 IST

stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -