शेयर बाजार में जबरदस्त उछाल, सेंसेक्स 302 अंक चढ़ा, निफ्टी 24,900 के पार निकला, मार्केट में तेजी के ये कारण

spot_img

Must Read

भारतीय बाजार में यह तेजी वैश्विक बाजारों के अच्छे मूड माहौल के कारण आया है। अमेरिकी फेड के चेयरमैन जेरोम पॉवेल (Jerome Powell) ने ब्याज दरों में कटौती की हरी झंडी दे दी है।

हफ्ते के पहले कारोबारी दिन सोमवार को शेयर बाजार की मजबूत शुरुआत हुई है। बीएसई सेंसेक्स 302.05 अंक चढ़कर 81,388.26 अंक पर पहुंच गया है। वहीं, एनएसई 82.95 निफ्टी अंकों की तेजी के साथ 24,906.10 अंक पर पहुंच गया है। इस तरह निफ्टी 24,900 के पार निकल गया है। भारतीय बाजार में यह तेजी वैश्विक बाजारों के अच्छे मूड माहौल के कारण आया है। अमेरिकी फेड के चेयरमैन जेरोम पॉवेल (Jerome Powell) ने ब्याज दरों में कटौती की हरी झंडी दे दी है। इसके चलते अमेरिकी बाजार में बड़ी तेजी देखने को मिली है। फेड के बाद भारत में भी आरबीआई रेट कट की घोषणा कर सकता है। इसका असर आज बाजार पर दिखाई देगा। मार्केट एक्सपर्ट का कहना है कि शॉर्ट टर्म निवेशक आज आईटी और बैंकिंग स्टॉक्स पर नजर रख सकते हैं। इनमें तेजी देखने को मिल सकती है। 

25000 हजार के करीब पहुंचा निफ्टी 

शेयर बाजार में मजबूती बढ़ गई है। निफ्टी 158 अंक उछलकर 24982 के करीब पहुंच गया है। निफ्टी में शामिल HDFC Bank, Reliance, TCS, Infosys और Bajaj Finserv में अच्छी तेजी देखने को मिल रही है। ये इंडेक्स को ऊपर ले जाने का काम कर रहे हैं। वहीं​ गिरने वाले में ग्रासिम, आईटीसी, अदाणी पोर्ट्स में गिरावट देखने को मिल रही है। (source-indiatv)

भारत-यूक्रेन ने 4 अहम समझौतों पर किए हस्ताक्षर, पीएम मोदी और जेलेंस्की के बीच हुई वार्ता

- Advertisement -

More articles

1 COMMENT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -