Delhi-Dehradun Expressway: विधानसभा चुनाव से पहले दिल्ली वासियों को बड़ा तोहफा मिलने जा रहा है. देश की राजधानी दिल्ली से उत्तराखंड की राजधानी देहरादून तक पहुंचने पर आपको पूरे दिन का सफर नहीं करना पड़ेगा. जल्द ही दिल्ली से देहरादून तक का सफर महज ढाई घंटे में पूरा होने का सपना जल्द ही साकार होने जा रहा है. 17 दिसंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेसवे के पहले चरण का उद्घाटन करने जा रहे हैं. पहले फेज के उद्घाटन के बाद पूरे एक्सप्रेसवे पर 2025 में गाड़ियां फर्राटा भरने लगेंगी.महज 2.5 घंटे में 264 किलोमीटर का सफर दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेसवे का ज्यादातर काम पूरा हो चुका है. इस एक्सप्रेसवे के पूरी तरह तैयार होने के बाद दिल्ली वाले अक्षरधाम से इस पर चढ़ सकेंगे और 264 किलोमीटर का सफर महज 2.5 घंटे में पूरा हो जाएगा. यह देश का पहला ऐसा एक्सप्रेसवे है जिसे वन्यजीवों के अनुकूल बनाया गया है. इस एक्सप्रेसवे प्रोजेक्ट की शुरुआत साल 2021 की में हुई थी.दिल्ली में 19 किमी एलिवेटेड रोडयह एक्सप्रेसवे अक्षरधाम से शुरू होकर ईस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेसवे (EPE) से जाकर जुड़ेगा. यूपी से इस एक्सप्रेसवे पर जाने वालों को मंडोला के पास एंट्री प्वाइंट दिया गया है. इसके अलावा विजय विहार और 5 पुस्ता रोड से भी इस पर एंट्री की जा सकेगी.एशिया का सबसे बड़ा वाइल्डलाइफ कॉरिडोरदेहरादून पहुंचने से पहले आपको 12 किलोमीटर लंबी एलिवेटेड रोड भी मिलेगी, जिसे वाइल्ड लाइफ कॉरिडोर कहा जा रहा है. यह घने जंगलों के ऊपर से गुजरेगी और आपको जंगली जानवरों के दर्शन भी हो सकते हैं. यह कॉरिडोर राजा जी नेशनल पार्क से होकर गुजरेगा.FIRST PUBLISHED : December 12, 2024, 18:03 IST
stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news
English News
अब दिल्ली से देहरादून दूर नहीं, सिर्फ 2.5 घंटे में पूरा होगा सफर, 17 दिसंबर को PM मोदी करेंगे पहले फेज का उद्घाटन

- Advertisement -