नई दिल्ली. दिल्ली से हरियाणा के तमाम शहरों को जाने वालों को जल्द ही ट्रेन से मारामारी करके जाने की जरूरत नहीं होगी. हरियाणा से पंजाब बॉर्डर तक 113 किमी. का एक्सप्रेसवे (दिल्ली-अमृतसर-कटरा का पार्ट) बनकर पूरी तरह से तैयार हो चुका है. संभावना है कि दिवाली बाद इसे खोल दिया जाएगा, इसके शुरू होने के बाद हरियाणा के विभिन्न शहरों से आवागमन आसान हो जाएगा. हरियाणा वालों के लिए यह दिवाली का तोहफा होगा.
नेशनल हाईवे अथारिटी ऑफ इंडिया दिल्ली-अमृतसर-कटरा ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे का निर्माण कर रहा है, 669 किमी. लंबा है. इसका काम कई फेज में चल रहा है. हरियाणा में केएमपी (सोनीपत से पात्राण, कैथल) तक 113 किमी. का काम पूरा हो चुका है, यानी सोनीपत से पंजाब बार्डर तक एक्सप्रेसवे पूरी तरह से तैयार हो चुका है. इसके शुरू होने के बाद पंजाब बार्डर तक कम समय में सुविधाजनक ढंग से सफर किया जा सकेगा.
दिवाली में राजस्थान की ओर जाने वालों को ट्रेन की क्या जरूरत?, दिल्ली के इस बॉर्डर से कम समय में पहुंचेंगे घर
यहां से गुजरेगा एक्सप्रेसवे
दिल्ली अमृतसर कटरा एक्सप्रेसवे हरियाणा के जिन शहरों से होकर गुजरेगा, उनमें सोनीपत जिले के लहकन माजरा और गोहाना, रोहतक के हसनगढ़, सांपला-खरखौदा, झज्जर जिला-जसौर खीरी, जींद और असंध, कैथल-नरवाना-पात्राण प्रमुख रूप से शामिल हैं.
सड़क मार्ग से वैष्णो देवी का सफर होगा आसान
पूरा एक्सप्रेसवे तैयार होने के बाद दिल्ली से वैष्णो देवी का सफर आसान हो जाएगा. सड़क मार्ग से केवल 6 से 7 घंटे कटरा तक पहुंचा जा सकेगा. अभी ट्रेन से 11 से 12 घंटे का समय लगता है. इस तरह एकसप्रेसवे से कार से जाने में आप करीब आधे समय में पहुंच सकते हैं.
इन राज्यों को भी राहत
इससे न केवल वैष्णो देवी जाने वालों को सुविधा होगी, बल्कि दिल्ली से अमृतसर जाने वालों को भी सुविधा होगी. अभी अमृतसर 405 किलोमीटर की पूरी तय करने में करीब आठ घंटे का समय लगता है, लेकिन एक्सप्रेसवे बनने के बाद अमृतसर की दूरी चार घंटे में तय की जा सकेगी और श्रीनगर तक की दूरी भी आठ घंटे में पूरी की जाएगी. इससे तैयार होने के बाद दिल्ली, पंजाब, हरियाणा और राजस्थान आने जाने में सुविधा होगी.
Tags: Punjab, Road and Transport MinistryFIRST PUBLISHED : October 31, 2024, 16:19 IST
stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news
English News