हाइलाइट्सजीई टीएंडडी इंडिया शेयर एक मल्टीबैगर स्टॉक है. साल 2024 में अब तक यह शेयर 225 फीसदी रिटर्न दे चुका है. पहली तिमाही में कंपनी का राजस्व 33.55% बढ़कर 958 करोड़ रुपये हो गया.नई दिल्ली. पिछले कुछ वर्षों में शेयर बाजार में आई तेजी के बाद निवेशकों के सामने अब एक नया सवाल है कि अपने मुनाफे को कहां निवेश करें. लगभग हर सेक्टर में रिटर्न मिला है. इसलिए अब किसी ऐसे सेक्टर की खोज ज्यादा हो रही है, जहां अभी भी सही कीमत पर सही शेयर मिल सके. अगर आप भी किसी ऐसे कमाई वाले सेक्टर की खोज में हैं तो आपको पावर सेक्टर में पैसा लगाना चाहिए. BSE POWER Index पिछले एक साल में 86 प्रतिशत बढ़ चुका है और इस सेक्टर के कई स्टॉक तेजी से बढ़ रहे हैं. पावर सेक्टर के ही शेयर, जीई टीएंडडी इंडिया लिमिटेड (GE T&D India Limited) ने एक साल में ही निवेशकों को मालामाल कर दिया है और 12 महीनों में ही करीब 400 फीसदी का रिटर्न दिया है. पिछले कारोबारी सत्र यानी शुक्रवार को भी यह मल्टीबैगर स्टॉक 5 फीसदी के अपर सर्किट के साथ बंद हुआ है.
जीई टीएंडडी इंडिया लिमिटेड (GE T&D India Limited) GE के ग्रिड सॉल्यूशंस बिज़नेस की भारत में लिस्टेड यूनिट है. कंपनी ने हाल ही में FY25 की पहली तिमाही के परिणाम घोषित किए हैं. पहली तिमाही में कंपनी के राजस्व और मुनाफे में उल्लेखनीय वृद्धि देखी गई है. कंपनी का राजस्व 33.55% बढ़कर 958 करोड़ रुपये हो गया. वहीं, ऑपरेटिंग प्रॉफिट 182 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले साल की इसी तिमाही के मुकाबले काफी ज्यादा है. कंपनी का नेट प्रॉफिट भी पहली तिमाही में 135 करोड़ रुपये रहा, जो सालाना आधार पर 380 फीसदी ज्यादा है.
एक साल में दिया मल्टीबैगर रिटर्न जीई टीएंडडी इंडिया लिमिटेड (GE T&D India Limited) शेयर ने पिछले एक साल में निवेशकों को मल्टीबैगर रिटर्न दिया है. एक साल पहले इस शेयर की कीमत 350.25 रुपये थी, जो अब बढकर 1719.35 रुपये हो चुकी है. यानी 12 महीनों में ही पैसा पांच गुना बढ चुका है. अगर किसी निवेशक ने एक साल पहले इस मल्टीबैगर शेयर में एक लाख रुपये लगाए होते और अब तक निवेश बनाए रखा होता तो आज उसे 491,142 रुपये मिल रहे हैं. पिछले छह महीनों में ही इस शेयर की कीमत में 97 फीसदी का उछाल आया है. जबकि साल 2024 में अब तक जीई टीएंडडी इंडिया लिमिटेड (GE T&D India Limited) शेयर निवेशकों को 225 फीसदी रिटर्न दे चुका है.
क्यों है पावर सेक्टर आकर्षक?
मजबूत ग्रोथ: भारत में बिजली की मांग लगातार बढ़ रही है.
सरकारी समर्थन: सरकार बिजली क्षेत्र में निवेश को बढ़ावा दे रही है.
नई टेक्नोलॉजी: रिन्यूएबल एनर्जी में बढ़ती दिलचस्पी से इस सेक्टर में नए अवसर पैदा हो रहे हैं.
(डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी शेयर के प्रदर्शन के आधार पर है. चूंकि स्टॉक मार्केट में निवेश बाजार जोखिम के अधीन है इसलिए निवेश करने से पहले किसी सर्टिफाइट इन्वेस्टमेंट एडवाइजर से सलाह जरूर लें. आपको होने वाले किसी भी नुकसान के लिए News18 हिंदी जिम्मेदार नहीं होगा.)
Tags: Business news, Money Making Tips, Multibagger stock, Stock marketFIRST PUBLISHED : August 24, 2024, 15:08 IST
stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news
English News