नई दिल्ली. एक तरफ जहां देश में बढ़ी हुई महंगाई की बातें चल रही हैं तो वहीं दूसरी ओर अमीरों पर इसका कोई असर नहीं दिख रहा है. इस फेस्टिव सीजन में लग्जरी आइटम्स की बढ़ी हुई सेल इसकी ओर इशारा कर रही है. टीओआई की एक रिपोर्ट के अनुसार, टाइटन की 50,000 रुपये से ज्यादा की घड़ियां और 1,30,000 रुपये की नई लॉन्च एस्ट्रा मीटियोराइट धड़ल्ले से बिकीं. इस फेस्टिव सीजन टाइटन की सेल में सबसे बड़ा योगदान प्रीमियम प्रोडक्ट्स का ही रहा. कंपनी की सेल में सालाना आधार पर 34 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज हुई.
रिपोर्ट में कहा गया है कि महंगाई का ज्यादा प्रभाव समाज के निचले तबके पर होता है. समाज का यह तबका चीजों के दाम बढ़ने पर अपने बजट को इस तरह से नियोजित करता है कि जरूरी चीजों को तव्जजो मिले और लग्जरी आइटम्स थोड़ा पीछे हो जाएं. हालांकि, त्योहारी सीजन में प्रीमियम प्रोडक्ट्स की मांग में तेजी देखने को मिलती है जो साफतौर पर इस ओर इशारा करता है कि महंगाई का असर सामान्य वर्ग पर ही होता है.
एसी, वॉशिंग मशीन, फ्रिज की सेल में तेजीगोदरेज के सबसे ज्यादा बिकने वाले उत्पादों में से एक फ्रंट लोड फुली ऑटोमैटिक वॉशिंग मशीन थी. इसी तरह कंपनी की एसी की सेल में 49 फीसदी का इजाफा देखने को मिला. हायर के एआई वाले फ्रिज, वॉशिंग मशीन और एयर फ्रायर माइक्रोवेव की मांग में जबरदस्त तेजी देखने को मिली. अमेजन पर 30,000 से ज्यादा का प्रीमियम स्मार्टफोन्स की सेल में सर्वाधिक वार्षिक ग्रोथ देखी गई. एक अन्य रिपोर्ट के अनुसार, लोगों द्वारा मंगाए गए सामान की औसत कीमत 38,000 रुपये रही.
ओवरऑल सेल्स में गिरावटजहां लग्जरी आइटम्स की सेल में तेजी आई वहीं ओवरऑल देखा जाए तो रिटेल सेल में गिरावट दर्ज की गई. नोमुरा की एक रिपोर्ट के मुताबिक, 2024 में सेल सालाना आधार पर 15 फीसदी की दर से बढ़ी जबकि 2023 में ग्रोथ की रेट 32 फीसदी थी. रिटेलर्स को उम्मीद है कि वेडिंग सीजन में एक बार फिर प्रीमियम ही नहीं बजट सामानों की भी बिक्री बढ़ सकती है.
Tags: Business newsFIRST PUBLISHED : November 16, 2024, 15:52 IST
stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news
English News