APOC करेगा पैसेंजर्स की मदद, बदलेगी एयरपोर्ट की ‘सूरत’, लाइनें होंगी कल की बात

Must Read

Airport Predictive Operation Centre: जल्‍द ही देश के दो शहरों के एयरपोर्ट्स की ‘सूरत’ पूरी तरह से बदलने वाली है. इन एयरपोर्ट्स पर लंबी लाइनें और भीड़भाड़ कल की बातें जल्‍द ही कल की बातें हो जाएंगी. यह सब संभव होगा आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) से संचालित डिजिटल ट्विन प्लेटफॉर्म (Digital Twin Platform) के जरिए. बुधवार को डिजिटल ट्विन प्लेटफॉर्म को हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर लांच कर दिया गया है. साथ ही, इस डिजिटल ट्विन प्‍लेटफार्म को दिल्‍ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट सहित जीएमआर ग्रुप द्वारा संचालित सभी एयरपोर्ट पर लागू करने की तैयारी है.डिजिटल ट्विन प्लेटफॉर्म के जरिए पैसेंजर्स एक्‍सपीरियंस को बेहतर बनाने के लिए एयरपोर्ट प्रेडिक्टिव ऑपरेशन सेंटर (Airport Predictive Operation Centre) भी तैयार किया गया है. आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) टेक्‍नोलॉजी से लैस डिजिटल ट्विन प्लेटफॉर्म के जरिए एयरपोर्ट के एयरसाइड, लैंडसाइड और टर्मिनल की मौजूदा वास्‍तविक स्थिति की जानकारी एपीओसी तक पहुंचेगी. एपीओसी इस जानकारी को संबंधित एजेंसी के साथ साझा करेगी, जिससे यात्रियों को होने वाली असुविधा को कम से कम किया जा सके और डिस्‍रप्‍शन को कम करते हुए एयरपोर्ट ऑपरेशन्‍स को सीमलेस और बेहतर बनाया जा सके.कुछ इस तरह बदल जाएगा पैंसेंजर्स का एक्‍सपीरियंसFIRST PUBLISHED : December 12, 2024, 08:30 IST

stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -