6.5 लाख करोड़ का 1 दिन, बारिश के साथ निवेशकों पर बरसा पैसा, टूट गए सारे रिकॉर्ड

Must Read


नई दिल्ली. स्थानीय शेयर बाजार में जोरदार उछाल से गुरुवार को निवेशकों की पूंजी 6.59 लाख करोड़ रुपये बढ़ गई. बीएसई का मानक सूचकांक सेंसेक्स कारोबार के दौरान पहली बार 83,000 अंक के स्तर को पार कर गया. कारोबार के दौरान सेंसेक्स 1,593.03 अंक यानी 1.95 प्रतिशत बढ़कर 83,116.19 अंक के अपने सर्वकालिक उच्चस्तर पर पहुंच गया. बाद में यह 1,439.55 अंक यानी 1.77 प्रतिशत बढ़कर 82,962.71 अंक के नए रिकॉर्ड स्तर पर बंद हुआ. शेयर बाजार में इस जोरदार तेजी के बीच बीएसई की सूचीबद्ध कंपनियों का कुल बाजार पूंजीकरण 6,59,895.19 करोड़ रुपये बढ़कर 4,67,36,045.21 करोड़ रुपये (5,570 अरब डॉलर) पर पहुंच गया.

शेयर बाजारों में गुरुवार को जोरदार तेजी आई और बीएसई सेंसेक्स दिन में कारोबार के दौरान पहली बार 83,000 अंक के स्तर को लांघ गया. एनएसई निफ्टी भी अपने अबतक के उच्चतम स्तर पर बंद हुआ. विश्लेषकों के अनुसार, वैश्विक बाजारों में तेजी के बीच प्रमुख कंपनियों के शेयरों में लिवाली और विदेशी पूंजी प्रवाह से बाजार में तेजी आई. तीस शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स कारोबार समाप्ति से पहले अच्छी लिवाली से पहली बार 83,000 अंक पार पहुंच गया. सेंसेक्स बाजार बंद होने से एक घंटे पहले 1,593.03 अंक यानी 1.95 प्रतिशत उछलकर रिकॉर्ड 83,116.19 अंक पर पहुंच गया. अंत में यह 1,439.55 अंक यानी 1.77 प्रतिशत चढ़कर अपने अबतक के उच्चतम स्तर 82,962.71 अंक पर बंद हुआ.

ये भी पढ़ें- सालाना आधार पर मंहगाई दर हुई लगभग आधी, लेकिन बिहार में संतोषजनक दायरे से बाहर, आंकड़े जारी

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 470.45 अंक यानी 1.89 प्रतिशत के उछाल के साथ रिकॉर्ड 25,388.90 अंक पर बंद हुआ. मानक सूचकांक कारोबार के दौरान 514.9 अंक चढ़कर रिकार्ड 25,433.35 अंक तक चला गया था. निफ्टी और सेंसेक्स मजबूती के साथ खुले और दोपहर तक एक दायरे में रहे. सेंसेक्स की 30 कंपनियों में भारती एयरटेल, एनटीपीसी, जेएसडब्ल्यू स्टील, महिंद्रा एंड महिंद्रा, अडानी पोर्ट्स, टेक महिंद्रा, लार्सन एंड टुब्रो, टाटा स्टील, भारतीय स्टेट बैंक और कोटक महिंद्रा बैंक सबसे अधिक लाभ में रहे. प्रमुख कंपनियों में नेस्ले एकमात्र कंपनी रही जिसमें गिरावट रही.

रेलिगेयर ब्रोकिंग लि. के वरिष्ठ उपाध्यक्ष अजित मिश्रा ने कहा कि कारोबार के ज्यादातर समय खरीद-बिक्री हल्की रही. कारोबार के अंतिम एक-दो घंटों में सभी क्षेत्रों की प्रमुख कंपनियों के शेयरों में ताबड़तोड़ खरीदारी से बाजार ऊपर चढ़ा. जियोजीत फाइनेंशियल सर्विसेज के मुख्य निवेश रणनीतिकार वी के विजय कुमार ने कहा, ‘‘अमेरिका में मुद्रस्फीति के आंकड़े बाजार के लिहाज से कुछ सकारात्मक रहे हैं. अगस्त में मुद्रास्फीति बढ़ने की रफ्तार धीमी होकर 2.5 प्रतिशत रही जो इससे पहले 2.9 प्रतिशत थी.’’

Tags: Business news, Share market



Source link

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -