Honey Singh’s Millionaire India Tour: सिंगर और रैपर हनी सिंह इन दिनों अपने अपकमिंग कंसर्ट यो यो हनी सिंह मिलेनियर इंडिया टूर को लेकर चर्चा में हैं. हनी सिंह का ये अवेटेड कंसर्ट भारत के कुछ चुनिंदा शहरों में होगा जिसकी लिस्ट सामने आ गई है. हालांकि फिलहाल वेन्यू को लेकर कोई जानकारी सामने नहीं आई है. अगले महीने से शुरू होने जा रहे इस टूर की टिकटों की बुकिंग भी आज से शुरू हो गई है.
हनी सिंह के मिलेनियर इंडिया टूर के टिकटों की बुकिंग 11 जनवरी यानी आज दोपहर 2 बजे से शुरू हो गई है. फैंस कंसर्ट के टिकट जोमैटो के डिस्ट्रिक्ट ऐप पर जाकर बुक कर सकेंगे. हनी सिंह मिलेनियर इंडिया टूर के जरिए हनी सिंह भारत के 10 शहरों में परफॉर्म करेंगे.
कब और कहां परफॉर्म करेंगे हनी सिंह?
उनके टूर की शुरुआत 22 फरवरी को मुंबई से होगी. इसके बाद रैपर 28 फरवरी को लखनऊ में परफॉर्म करेंगे. इसी तरह 1 मार्च को सिंगर का दिल्ली में शो होगा और वे 8 मार्च को इंदौर और 4 मार्च को पुणे में शो करेंगे. हनी सिंह 15 मार्च को अहमदाबाद में और 22 मार्च को बेंगलुरु में अपना कंसर्ट करेंगे. 23 मार्च को चंडीगढ़ में और 29 मार्च को जयपुर में उनकी लाइव परफॉर्मेंस होगी. 5 अप्रैल को सिंगर कोलकाता में अपने शो के साथ अपने टूर को खत्म करेंगे.
चार घंटे तक चलेगा शो, बच्चे नहीं होंगे शामिल
बता दें कि हनी सिंह मिलेनियर इंडिया टूर के लिए एज लिमिट है. 16 साल से ज्यादा उम्र के लोग ही इस कंसर्ट को एंजॉय कर पाएंगे. ये शो चार घंटे तक चलेगा और Insider.in की मानें तो सिंगर कंर्सट में ‘ब्राउन रंग’, ‘डोप शोप’, ‘लुंगी डांस’ और ‘लव डोज’ जैसे अपने हिट गानों पर परफॉर्म करेंगे.
‘मैं इतने सालों तक चुप था’
हनी सिंह ने अपने टूर की अनाउंसमेंट अपने इंस्टाग्राम पर की है और साथ ही स्टोरी में एक पोस्ट लिखा है. हनी सिंह ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर लिखा- मौन आवाज का अंत नहीं है, ये इसकी शुरुआत है. ये वो जगह है जहां जिंदगी खुद को सुनने के लिए रुकती है. यही वजह है कि मैं इतने सालों तक चुप था. अब आप मुझे हर जगह सुनेंगे. हर हर महादेव.
bollywood news. bollywood, latest bollywood news, bollywood hindi news, news bollywood, hindi bollyywood news, today bollywood news, bollywood news update, news update, entertainment news, mumbai news, bollywood news hindi,bollywood movies, bollywood movie
English News