Kajol On Electricity Bill: महंगाई की मार से सिर्फ आम जनता ही नहीं, बल्कि बॉलीवुड सितारे भी महंगाई से परेशान हैं. हाल ही में एक्ट्रेस काजोल ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक पोस्ट किया है जिसमें उन्होंने खुलासा किया है कि अपने घर का बिजली का बिल देखकर वे हैरान रह गई हैं. ऐसा लग रहा है कि ये बिजली का नहीं बल्कि सूरज की रोशनी इस्तेमाल करने का बिल है.
काजोल ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर लिखी- ‘मैंने अपना बिजली बिल हासिल किया है. मुझे लग रहा है कि ये बिल सूरज की रोशनी के लिए, डिवाइन लाइट के लिए और टनल के आखिर में लगी लाइट के लिए है.’
शिवशक्ति बंगले में फैमिली संग रहती हैं काजोल
काजोल और अजय देवगन अपने बच्चों निसा देवगन और युग के साथ मुंबई के जुहू में एक आलीशान बंगले में रहते हैं. उनके घर का नाम शिवशक्ति है. इस शानदार और लग्जीरियस बंगले की कीमत 60 करोड़ रुपए बताई जाती है.
पुलिस ऑफिसर के किरदार में जचीं काजोल
वर्कफ्रंट पर काजोल आखिरी बार फिल्म ‘दो पत्ती’ में नजर आई थीं. फिल्म नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम हुई थी जिसमें उनके साथ एक्ट्रेस कृति सेनन और शहीर शेख लीड रोल निभाते दिखाई दी थीं. पुलिस ऑफिसर के किरदार में काजोल ने दर्शकों को खूब इंप्रेस किया था.
काजोल का वर्कफ्रंट
अब काजोल के पास फिल्म ‘महारागिनी’ है. ये एक एक्शन-थ्रिलर फिल्म होगी जिसे चरण तेज उप्पलपति डायरेक्ट कर रहे हैं. फिल्म में प्रभु देवा भी होंगे. इसके अलावा वे मलयालम एक्टर पृथ्वीराज सुकुमारन के साथ फिल्म ‘सरजमीन’ में भी दिखाई देंगी. इस फिल्म को कायोज ईरानी डायरेक्ट कर रहे हैं. खास बात ये है कि ‘सरजमीन’ से सैफ अली खान के बेटे इब्राहिम अली खान अपना एक्टिंग डेब्यू करने जा रहे हैं.
bollywood news. bollywood, latest bollywood news, bollywood hindi news, news bollywood, hindi bollyywood news, today bollywood news, bollywood news update, news update, entertainment news, mumbai news, bollywood news hindi,bollywood movies, bollywood movie
English News