सलमान उड़ाता था शाहरुख का मजाक, इस एक्टर ने कहा- ना डांस आता था ना फाइट

spot_img

Must Read




Salman Kha Made Fun Of Shah Rukh Khan: सलमान खान और शाहरुख खान बॉलीवुड के दो बड़े स्टार हैं. दोनों ने ही सालों से हिंदी फिल्म इंडस्ट्री पर राज कर रहे हैं. सलमान खान को जहां बतौर एक्टर बॉलीवुड में काम करते हुए 35 साल हो गए हैं तो वहीं शाहरुख इंडटस्ट्री में बीते 32 सालों से टिके हुए हैं.

शाहरुख खान और सलमान खान दोनों की ही अपनी-अपनी तगड़ी फैन फॉलोइंग है. दोनों के बीच कभी अच्छी दोस्ती थी. फिर दोनों के बीच झगड़ा हो गया था. हालांकि फिर सलमान और शाहरुख का पैचअप हो गया था. लेकिन क्या आप जनते हैं कि सलमान खान एक फिल्म के दौरान शाहरुख खान का जमकर मजाक उड़ाया करते थे. क्योंकि उन्हें ना ठीक से डांस आता था और न ही फाइट करना. ये खुलासा दिग्गज एक्टर और कॉमेडियन जॉनी लीवर ने किया था.

जॉनी लीवर ने कहा- डांस-फाइट में कमजोर थे शाहरुख


जॉनी लीवर ने यूट्यूबर और सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर रणवीर अल्लाहबादिया के पॉडकास्ट पर फिल्म ‘करण अर्जुन’ से जुड़ा किस्सा शेयर किया था. उन्होंने बताया था कि फिल्म के दौरान सलमान, शाहरुख खान का मजाक उड़ाया करते थे. जॉनी लीवर ने कहा था कि, शाहरुख खान फाइट में कमजोर थे. डांस में कमजोर थे.

सलमान उड़ाते थे शाहरुख का मजाक


सलमान उड़ाता था शाहरुख का मजाक', इस दिग्गज एक्टर ने कहा- ना डांस आता था ना फाइट करना

जॉनी ने आगे बताया था कि, ‘सलमान खान और शाहरुख खान हम लोग फिल्म ‘करण अर्जुन’ कर रहे थे तो इसमें सलमान खान टेक करता था. इनकी (शाहरुख खान) वजह से रीटेक हो जाता था. फिर कर रहे हैं, फिर कर रहे हैं, फिर कर रहे हैं. शूटिंग के बाद होटल में जाकर लॉबी में कपड़ा लेकर प्रैक्टिस कर रहे हैं.’ जॉनी ने आगे कहा था कि, ‘सलमान फिरकी लेता था. मजाक करता था. मजाक उड़ता था शाहरुख खान का. वो आदमी (शाहरुख) करके अपने आपको बनाया. डांस में भी बढ़िया बन गया. फाइट में भी बढ़िया बन गया.’

सुपरहिट रही थी ‘करण अर्जुन’

बता दें कि ‘करण अर्जुन’ शाहरुख, जॉनी लीवर और सलमान की शानदार फिल्मों में शामिल है. 1995 में रिलीज हुई फिल्म का डायरेक्शन राकेश रोशन ने किया था. इसका हिस्सा काजोल, ममता कुलकर्णी, अमरीश पुरी और राखी गुलजार भी थे. कारण अर्जुन बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट साबित हुई थी.

यह भी पढ़ें:इंडिया में इस दिन रिलीज होगी पाकिस्तान की सबसे बड़ी फिल्म ‘द लीजेंड ऑफ मौला जट्ट’, फवाद-माहिरा की मूवी पर क्या बोले नेटिजन्स?





OxBig English

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -