85 साल पहले आया था बॉलीवुड का पहला होली सॉन्ग, रिलीज होते ही हो गया था हिट

Must Read

Holi 2025: रंगों के त्योहार यानी होली की मस्ती बिना बॉलीवुड सॉन्ग से फीकी रहती है. हिंदी सिनेमा ने भी हमेशा हर त्योहार को खूबसूरती से दर्शाया है. खासकर होली पर तो बॉलीवुड ने कई गाने बनाए हैं.  लेकिन क्या आप जानते हैं कि किस बॉलीवुड फिल्म ने पहली बार होली की रौनक को सिल्वर स्क्रीन पर उतारा था? चलिए होली के खास मौके पर आज हम आपको यहां बताते हैं.

85 साल पहले आया था होली पर बॉलीवुड सॉन्ग
दशकों से, बॉलीवुड ने हमें अनगिनत यादगार होली धुनों का तोहफा दिया है जो साल दर साल छाई रहती हैं. इनमें से कुछ मशहूर गाने, 60 साल बाद भी हमारे दिलों में खास जगह बनाए हुए हैं और काफी उत्साह के साथ आज भी गुनगुनाए जाते हैं. वहीं आपको जानकर हैरानी होगी कि बॉलीवुड का पहला होली सॉन्ग 85 साल पुराना है. दरअसल 1940 में आई फिल्म औरत में पहली बार होली पर सॉन्ग फिल्माया गया था.

[

‘आज होली खेलेंगे साजन के संग’ है पहला बॉलीवुड का होली सॉन्ग
दिलचस्प बात यह है कि पहला होली गीत भारत की आज़ादी से पहले का है, जिसकी शुरुआत ब्लैक एंड व्हाइट फ़िल्मों के दौर में हुई थी. 1940 में बनी फ़िल्म औरत, जिसका निर्देशन महबूब ख़ान ने किया था, जिन्होंने मदर इंडिया जैसी बेहतरीन फ़िल्म बनाई थी, ने पहला होली गीत पेश किया था. अनिल बिस्वास की मधुर आवाज में गाया गाना, आज होली खेलेंगे साजन के संग, तुरंत हिट हो गया था.बता दें कि फिल्म औरत में एक और गाना रत्न, जमुना तट पर होली खेलेंगे श्याम भी शामिल है, जिसे मल्टी टैलेंटेड अनिल विश्वास ने ही कंपोज किया था और गाया भी था.

बॉलीवुड के कई होली सॉन्ग हैं आइकॉनिक
इसके बाद हिंदी फिल्मों में कई आइकॉनिक होली सॉन्ग आए इन गानो के बजे बिना तो त्योहार के जश्न में मजा ही नहीं आता है. जैसे 1959 में आई फिल्म नवरंग का  जा रे हट नटखट, ना छू रे मेरा घूंघट आज भी लोगों को झूमने पर मजबूर कर देता है. इसके अलावा, 1971 में आई फिल्म कटी पतंग का गाना आज ना छोड़ेंगे भी जबरदस्त होली गीत है. भारतीय सिनेमा के इतिहास की आइकॉनिक फिल्म शोले में हिट गानों की भरमार है, जिसमें यादगार होली गीत ‘होली के दिन दिल मिल जाते हैं’ भी शामिल है. फिर 1981 में आई सिलसिला रंग बरसे भीगे चुनर वाली भी होली के दिन सबसे ज्यादा बजने वाला गाना है. इनके अलावा भी बॉलीवुड ने कई शानदार होली सॉन्ग बनाए हैं.

bollywood news. bollywood, latest bollywood news, bollywood hindi news, news bollywood, hindi bollyywood news, today bollywood news, bollywood news update, news update, entertainment news, mumbai news, bollywood news hindi,bollywood movies, bollywood movie

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -