युजवेंद्र चहल और धनाश्री वर्मा के अलग होने की अफवाहें सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बनीं। दोनों ने इन अफवाहों का खंडन करते हुए अपनी स्थिति स्पष्ट की और निजी जीवन में चल रही समस्याओं से निपटने के लिए संयम का संदेश दिया।
By Anurag Mishra
Publish Date: Fri, 10 Jan 2025 11:09:14 AM (IST)
Updated Date: Fri, 10 Jan 2025 11:16:57 AM (IST)
HighLights
- चहल और धनाश्री के रिश्ते को लेकर चर्चाएं।
- चहल व महवाश की लंच की तस्वीरें वायरल।
- धनश्री ने अपने चुप्पी को ताकत बताया है।
एंटरटेनमेंट डेस्क, इंदौर। भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार स्पिनर युजवेंद्र चहल और उनकी पत्नी धनश्री वर्मा अपने रिश्तों को लेकर चर्चाओं में हैं। बीते कुछ समय से उनके अलग होने की अफवाहें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। दोनों के बीच दूरियां आने का दावा किया जा रहा है।
दोनों ने इन अफवाहों को लेकर अपनी चुप्पी तोड़कर अपने-अपने बयान दिए हैं। इससे लगता है कि वे अपनी जिन्दगी में चल रही चीजों से निपटने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं।
सोशल मीडिया पर वायरल हुई तस्वीरें
- युजवेंद्र चहल और आरजे महवाश की सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीरें वायरल हुईं, जिनमें वे क्रिसमस लंच के दौरान एक साथ दिखाई दे रहे हैं। इन तस्वीरों के वायरल होने के बाद सोशल मीडिया पर यह चर्चा होने लगी कि क्या यही वही लड़की है, जिसे युजवेंद्र चहल के साथ कुछ दिन पहले एक होटल के बाहर देखा गया था।
- चहल को इस तस्वीर में अपने दोस्तों और महवाश के साथ क्वालिटी टाइम एन्जॉय करते हुए देखा गया था। वहीं महवाश ने अपनी निजी जिन्दगी पर किसी भी तरह बयानों से बचने के लिए इंस्टाग्राम पर पोस्ट के कमेंट सेक्शन को बंद कर दिया।
चहल ने कहा- अफवाहों से रहें दूर
- युजवेंद्र चहल ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज में एक भावुक संदेश लिखा कि मैं अपने फैंस का उनके अटूट प्यार और समर्थन के लिए आभारी हूं, जिसके बिना मैं यहां तक नहीं पहुंच पाता। यह सफर अभी खत्म नहीं हुआ है, क्योंकि मेरे देश, मेरी टीम और मेरे फैंस के लिए अभी भी कई ओवर फेंकना बाकी है।
- चहल ने यह भी कहा कि मैं समझता हूं कि मेरी निजी जिंदगी के बारे में कई तरह बातें बाहर चल रही हैं। मैं आप सभी से हाथ जोड़कर निवेदन करता हूं कि किसी भी तरह की अफवाहों की चर्चा का हिस्सा न बनें। यह मेरे परिवार को दुख पहुंचाता है।
बिना सच जाने कर रहे ट्रोल- धनश्री
- धनाश्री वर्मा ने भी अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज पर बात रखी। उन्होंने लिखा कि पिछले कुछ दिन मेरे व परिवार के लिए बहुत परेशान करने वाले रहे हैं। मेरी पहचान को खत्म करने के लिए बिना वजह की बातें गढ़ी जा रही हैं, जिनका सच से कोई वास्ता नहीं है। मुझे ट्रोल किया जा रहा है।
- मेरी चुप्पी को कमजोरी समझा जा रहा है, लेकिन यह मेरी ताकत है। मैंने यह फैसला किया है कि मैं अपने नकारात्मकता से दूर रहकर आगे बढ़ती रहूंगी।
bollywood news. bollywood, latest bollywood news, bollywood hindi news, news bollywood, hindi bollyywood news, today bollywood news, bollywood news update, news update, entertainment news, mumbai news, bollywood news hindi,bollywood movies, bollywood movie
English News